प्रदेश रूचि


*जिले में बच्चाचोर गिरोह सक्रिय की अपवाहों के बीच बालोद पुलिस की टीम पहुंची अटल आवास..पुलिस ने जांच कर लोगो को दिए ये जानकारी*

बालोद- जिले में लगातार बच्चाचोर गिरोह के सक्रिय होने की अपवाह के बीच बालोद एसडीओपी व पुलिस की टीम ने अटल आवास में निवासरत संदिग्ध लोगो की जांच कर लोगो को साइबर क्राईम जागरूकता, ठगी व अभिव्यक्ति एप सहित संदिग्ध लोगो का परिसर में आने पर पुलिस को सूचना देने हेतु बताया गया।पुलिस अधीक्षक बालोद  जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  हरिश राठौर के मार्गदर्शन , पुलिस अनुविभागीय अधिकारी  प्रतीक चतुर्वेदी ,उप पुलिस अधीक्षक सायबर सेल  राजेश बागडे के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी थाना बालोद निरीक्षक  नवीन बोरकर, प्रभारी साइबर सेल निरीक्षक  दिलेश्वर चंद्रवंशी के नेतृत्व में साइबर सेल एवं थाना बालोद पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा कुंदरूपारा स्थित अटल आवास का सुबह 05ः00 बजे आकस्मिक चेकिंग किया गया।

जो भी वहां वर्तमान में निवासरत है उनका आधार कार्ड एवं मूल निवास उनके आय के साधन के संबध में जानकारी प्राप्त किया गया। अटल आवास परिसर में अवैध रूप से आकर संदिग्ध लोगों के रहने पर पुलिस को सूचना देने हेतु बताया गया। सभी को बारिकी से चेक किया गया । सभी लोगों को बच्चा चोरी संबंधी अफवाह के बारे में बताया गया । साथ साथ साइबर क्राईम जागरूकता ,आनॅलाईन ठगी एवं अभिव्यक्ति एप के संबध में जानकारी दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!