बालोद-बालोद जिला मुख्यालय के प्रतिष्ठित बाफना परिवार स्वर्गीय कंवरलाल बाफना के सुपुत्र राजेश बाफना का आज सुबह निधन हो गया है राजेश बाफना शहर के गणमान्य नागरिक के अलावा धार्मिक प्रवृत्ति के व्यक्ति थे और यही व्यक्तित्व उन्हें समाज मे एक अलग स्थान भी देती थी बालोद के बाफना परिवार ने कुछ वर्षों पूर्व अपना देहदान का संकल्प भी लिया था जिसमे राजेश बाफना भी शामिल था।
राजेश बाफना जो कि पिछले कई दिनों से अस्वस्थ चल रहे है तथा एक लंबी बीमारी से जूझते हुए आज सुबह जब अपनी अंतिम सांस लिए तो पूरा बाफना परिवार शोक में डूब गया लेकिन राजेश बाफना जाते जाते भी समाज के लिए एक मिसाल बने अंतिम यात्रा बाफना निवास से निकलकर बालोद मुक्तिधाम तक निकली
जिसके बाद अपने संकल्प के अनुरूप राजेश बाफना पूरा शरीर मेडिकल कालेज राजनांदगांव के सुपुर्द कर दिया गया बाफना परिवार से कुल 32 लोगो ने देहदान का संकल्प लिया था जिसका प्रथम देहदान आज राजेश बाफना के मरणोपरांत हुआ वही बाफना परिवार के इस पहल पर आज सभी समाज सराहना कर रहे है।