बालोद-बालोद नगर पालिका के वार्ड 11 जवाहर पारा के कलामंच के पास खड़े पुतले को दो असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी।यह धटना बीती रात्रि साढ़े सात को हुई हैं। जवाहर पारा के बच्चों द्वारा बनाई गई रावण के पुतले को दो असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी जिससे बच्चो ने विरोध किया तो दो असामाजिक तत्वों ने बच्चो के साथ अश्लील गाली गलौज कर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने के मामले सामने आया हैं।पुलिस ने दोनों असामाजिक तत्वों के खिलाफ धारा 294,323,34,506 के तहत मामला दर्ज किया हैं। संध्या भारतीय ने पुलिस को बताया कि बुधवार को जवाहर पारा के बच्चो द्वारा रावण के पुतले दहन करने केलिए कलामंच में रखा गया था।जिसे वार्ड के नजीर अली व निसार अली के द्वारा रावण के पुतले को आग के हवाले कर दिया जिससे मेरी पुत्री के द्वारा पुतले को क्यों जलाए हो कहने पर अश्लील गाली गलौज कर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दिया गया।
- Home
- **बच्चो द्वारा बनाये रावण के पुतलों पर असामाजिक तत्वों ने लगाई आग ..विवाद बढ़कर पहुंचा थाना… फिर क्या हुआ..पढ़े पूरी खबर*