प्रदेश रूचि


*रबी फसल के लिए डैम से पानी की मांग,खरीफ सीजन में अतिवृष्टि से नुकसान का मुवावजा, व धान खरीदी में बारदाना सहित इन समस्याओं को लेकर गुंडरदेही क्षेत्र किसानों ने पूर्व विधायक के नेतृत्व में नए कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन*

बालोद-जिले के गुंडरदेही ब्लाक के सतमरा सहित आस पास के गांवों में किसानों को ग्रीष्मकालीन धान की फसल हेतु नहर से पानी देने की मांग को लेकर गुरुवार को पूर्व विधायक वीरेंद्र साहू के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम नव पदस्थ कलेक्टर कुलदीप शर्मा को ज्ञापन सौपा।किसानों ने बताया कि इस वर्ष बारिश (वर्षा) अच्छा होने के कारण बालोद जिला के सभी डेम- खरखरा, तांदुला, मटिया मोती, गोदली, में पानी अत्यधिक मात्रा में भरा हुआ है, और उस पानी को बेवजह नाली के माध्यम से बहाया जा रहा है जिससे किसानों के लिए सोचनीय का विषय बना हुआ है । धान हेतु ग्रीष्मकालीन (रविफसल) नहर पानी देगा की नहीं देगा, चूकिं किसान ओनहारी की तैयारी भी कर रहा है, जिसके कारण किसानों को अभी पानी की कोई आवश्कता नहीं है।

जिले के किसानों को इस वर्ष कई स्थानों पर अतिवृष्टी से हुआ नुकसान

पूर्व विधायक वीरेंद्र साहू ने कहा कि इस वर्ष बालोद जिला के जालाशयों में पर्याप्त मात्रा में पानी का भराव हुआ है। ऐसे में किसानों को इसका लाभ मिलना चाहिए। पुरे जिले के किसान इस संबध में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर ग्रीष्मकालीन धान फसल के लिए खरखरा, तांदुला, गोंदली, मटियामोती बांध, खपरी,गंगरेल सहित अन्य जलाशयों से पानी छोड़ने की मांग किया हैं ताकी जिले के किसान गर्मी फलस ले कर अपनी आमदानी बढ़ा सकें।जिले के किसानों को इस वर्ष कई स्थानों पर अतिवृष्टी से नुकसान भी हुआ है जिसकी भरपाई वे गर्मी फसल ले कर कर सकते हैं। इस बार कोई बहाना नहीं चलेगा पानी की कमी हुई तो खामियाजा सरकार को भुगतना होगा ।


बारदाना की व्यवस्था करे सरकार

उन्होने 1 नवंबर से होने वाले धान खरीदी के संबध में भी कहा कि पिछले तीन वर्षों से सरकार बारदाना की व्यवस्था करने में नकाम रही है यदि इस बार भी रवैया यही रहा तो किसानों के साथ आंदोलन करेंगे।किसानों को विगत वर्षों से बारदाना की व्यवस्था स्वयं करनी पड़ी है उन्हे उंचे दामों में बारदाना खरीदना पड़ा है जिसका लाभ दलालों को हुआ।ज्ञापन सौपने के दौरान रमनलाल,रमेश कुमार,ओमप्रकाश वर्मा,देवनारण सहित अन्य शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!