जिले के किसानों को इस वर्ष कई स्थानों पर अतिवृष्टी से हुआ नुकसान
पूर्व विधायक वीरेंद्र साहू ने कहा कि इस वर्ष बालोद जिला के जालाशयों में पर्याप्त मात्रा में पानी का भराव हुआ है। ऐसे में किसानों को इसका लाभ मिलना चाहिए। पुरे जिले के किसान इस संबध में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर ग्रीष्मकालीन धान फसल के लिए खरखरा, तांदुला, गोंदली, मटियामोती बांध, खपरी,गंगरेल सहित अन्य जलाशयों से पानी छोड़ने की मांग किया हैं ताकी जिले के किसान गर्मी फलस ले कर अपनी आमदानी बढ़ा सकें।जिले के किसानों को इस वर्ष कई स्थानों पर अतिवृष्टी से नुकसान भी हुआ है जिसकी भरपाई वे गर्मी फसल ले कर कर सकते हैं। इस बार कोई बहाना नहीं चलेगा पानी की कमी हुई तो खामियाजा सरकार को भुगतना होगा ।
बारदाना की व्यवस्था करे सरकार
उन्होने 1 नवंबर से होने वाले धान खरीदी के संबध में भी कहा कि पिछले तीन वर्षों से सरकार बारदाना की व्यवस्था करने में नकाम रही है यदि इस बार भी रवैया यही रहा तो किसानों के साथ आंदोलन करेंगे।किसानों को विगत वर्षों से बारदाना की व्यवस्था स्वयं करनी पड़ी है उन्हे उंचे दामों में बारदाना खरीदना पड़ा है जिसका लाभ दलालों को हुआ।ज्ञापन सौपने के दौरान रमनलाल,रमेश कुमार,ओमप्रकाश वर्मा,देवनारण सहित अन्य शामिल रहे।