प्रदेश रूचि

*जिला मुख्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया दशहरा का पर्व…. 40 फिट के रावण का किया गया पुतला दहन.. देखे ये खबर*

बालोद-जिला मुख्यालय में प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी बुधवार को दशहरा उत्सव मनाया गया। स्थानीय सरदार वल्लभ पटेल मैदान में राजदशहरा उत्सव समिति द्वारा दशहरा मनाया गया। नगर पालिका अध्यक्ष् विकास चोपड़ा श्रीराम को अपने कंधे में बिठाकर कार्यक्रम स्थल तक लाया। इस अवसर पर विधायक संगीता सिन्हा ,नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा,एसपी जितेंद यादव व बंटी शर्मा , नगर पालिका उपाध्यक्ष अनिल यादव व संतोष योगी के द्वारा भगवान श्रीराम ,लक्ष्मण ,हनुमान की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। आकर्षक आतिशबाजी और 40 फीट ऊंचे रावण के पुतले को देखने के लिए जिला मुख्यालय सहित आसपास के हजारो की सख्या में ग्रामीण शामिल होकर विभिन्न प्रकार के आतिशबाजी का आनंद उठाया। मैदान में अत्यधिक भीड़ के चलते आसपास की दुकानें व् धरो की छतों पर लोग चढ़कर रावण वध का नजारा देखते रहे। वही सुरक्षा की दृष्टिकोण से रावण प्रतिमा से 30 फीट की दूरी पर बेरिकेट लगाए गए थे।इस अवसर पर रावण वध के पूर्व राम,लक्ष्मण,विभीषण,हनुमान,बाली,अंगद,की भव्य की  शोभायात्रा गाजे बाजे व् आतिसबाजी के साथ मरारपारा स्थित मोखला माझी से निकाली गई,इस दौरान लोगो भगवान राम की आरती उतारकर पूजा अर्चना किया गया।

व्यायाम शाला द्वारा किया एक से बढ़कर करतब

बालोद शहर के व्यायाम शाला के अखाड़ा दलों द्वारा एक से बढ़कर एक करतब दिखाए,जिसमे जलते हुए आग के गोले के बीचो बीच पार करना,लाठी , डंडे और तलवार से एक दूसरे के साथ करतब दिखाए गए । लकड़ी के गोला में व्यायाम शाला के दलो ने लकड़ी के गोला के ऊपर चढ़कर रंगारंग मलखम की प्रस्तुति के साथ पिरामिड बनाकर प्रदर्शन किया गया। तथा इसके साथ ही रंगारंग आतिशबाजी भी की गयी। रंगारंग आतिशबाजी व मलखम की आकर्षक प्रस्तुति को देखकर सरदार वल्लभ भाई पटेल मैदान तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। व्यायाम प्रदर्शन व आतिशबाजी के बाद रावण का पुतला दहन किया गया ।

पुलिस ने की चाक चौबंद व्यवस्था,

दशहरे को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद यादव के निर्देश पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। प्रत्येक चौक चौराहों पर पुलिस जवान तैनात रहे। सरदार वल्लभ भाई पटेल मैदान में पुलिसकर्मी की भी ड्यूटी लगाई थी।सरदार पटेल मैदान में आने वाले दोनों मार्ग को बेरिगेट्स लगाकर बंद कर दिया गया था।केवल पैदल आने जाने वाले लोगो को ही इस मार्ग में प्रवेश दिया जा रहा था। थाना प्रभारी स्वयं सरदार पटेल मैदान उपस्थित होकर शांति व्यवस्था में डटे रहे। यातायात विभाग का अमला यातायात व्यवस्था में डटा रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!