व्यायाम शाला द्वारा किया एक से बढ़कर करतब
बालोद शहर के व्यायाम शाला के अखाड़ा दलों द्वारा एक से बढ़कर एक करतब दिखाए,जिसमे जलते हुए आग के गोले के बीचो बीच पार करना,लाठी , डंडे और तलवार से एक दूसरे के साथ करतब दिखाए गए । लकड़ी के गोला में व्यायाम शाला के दलो ने लकड़ी के गोला के ऊपर चढ़कर रंगारंग मलखम की प्रस्तुति के साथ पिरामिड बनाकर प्रदर्शन किया गया। तथा इसके साथ ही रंगारंग आतिशबाजी भी की गयी। रंगारंग आतिशबाजी व मलखम की आकर्षक प्रस्तुति को देखकर सरदार वल्लभ भाई पटेल मैदान तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। व्यायाम प्रदर्शन व आतिशबाजी के बाद रावण का पुतला दहन किया गया ।
पुलिस ने की चाक चौबंद व्यवस्था,
दशहरे को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद यादव के निर्देश पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। प्रत्येक चौक चौराहों पर पुलिस जवान तैनात रहे। सरदार वल्लभ भाई पटेल मैदान में पुलिसकर्मी की भी ड्यूटी लगाई थी।सरदार पटेल मैदान में आने वाले दोनों मार्ग को बेरिगेट्स लगाकर बंद कर दिया गया था।केवल पैदल आने जाने वाले लोगो को ही इस मार्ग में प्रवेश दिया जा रहा था। थाना प्रभारी स्वयं सरदार पटेल मैदान उपस्थित होकर शांति व्यवस्था में डटे रहे। यातायात विभाग का अमला यातायात व्यवस्था में डटा रहा।