प्रदेश रूचि

भगवान महावीर जयंती पर जैन समाज ने निकाली भव्य शोभायात्रा.. नगर पालिका अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित ये लोग हुए शामिलहनुमान जयंती की पूर्व संध्या पर महाकाल कांवड़िया टोली बालोद से कमरौद तक निकालेगी एक पदयात्रा.. बेटियो की सुरक्षा और प्रकृति दोहन को रोकने निकाली जाएगी ये यात्रासार्वजनिक शौचालय में पिछले 25 दिनो से लटका है ताला…विधायक प्रतिनिधि ने उठाए सवालपीएम मोदी के आह्वान पर अनेकों देश में हुआ सामूहिक नवकार मंत्र..यहां पर जैन समाज ने पीएम का जताया आभारकार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए बोले भाजपा जिलाध्यक्ष..वर्षो की लंबी यात्रा के बाद भाजपा विश्व का नं.01 पार्टी….और यहां बूथ अध्यक्ष बन सकता है पीएम…


20 वर्ष तक सेना में सेवा देने के बाद लौटे जवान का हुआ सम्मान….संसदीय सचिव ने कहा सैनिक का सम्मान है राष्ट्र का सम्मान है

देवरीबंगला / ग्राम कुआगांव में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल से 20 वर्ष की सेवा पूर्ण कर सेवानिवृत्त होकर अपने ग्रह ग्राम लौटे फौजी तेजराम तारेंद्र का सम्मान एवं भव्य स्वागत किया। अतिथियों ने स्वीकृत निर्माण एवं विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। ग्राम की सरहद से बाजे गाजे के साथ सम्मान स्थल पर पहुंचे सेवानिवृत्त फौजी तेजराम ने बताया कि उन्होंने देश की कई सीमाओं पर मुस्तैदी के साथ कार्य किया है। लद्दाख के बर्फीले पहाड़ तो रेगिस्तान मैं जैसलमेर की गरम रेत पर रात दिन गस्त किए हैं। प्रत्येक युवाओं को देश सेवा के लिए तत्पर रहना चाहिए। हम उनका मार्गदर्शन करेंगे। उन्होंने अपने गरीबी के दिनों के संस्मरण सुनाए तो महिलाओं की आंखें भर आई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक कुंवरसिंह निषाद थे । अध्यक्षता चंद्रप्रभा सुधाकर ने की। संसदीय सचिव ने कहा कि गांव का युवक कड़ी ट्रेनिंग के पश्चात देश की सीमाओं पर हम सबकी सुरक्षा के लिए तैनात रहता हैं। ऐसी देश प्रेम की भावना हम सब में होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि एक सैनिक का सम्मान ही राष्ट्र का सम्मान है। गांव के युवाओं के लिए प्रदेश सरकार ने कई विकल्प दिए हैं उन्हें शिक्षा के साथ संस्कार भी सीखने चाहिए। संसदीय सचिव ने कुआगांव तथा गणेश खपरी में विकास एवं निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया। इस अवसर पर जागृत सोनकर, कोदूराम दिल्लीवार, गिरीश चंद्राकर, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री केशव शर्मा, अखिल भारतीय आदिवासी हलबा समाज महासभा के अध्यक्ष डाँ. देवेंद्र माहला, ब्लॉक अध्यक्ष हलबा समाज रामलाल नायक, जोन प्रभारी संजीव चौधरी, दुर्गा ठाकुर, गिरवरसिंह ठाकुर, शंभूसिंह ठाकुर, भुजबलसिंह गौर, सुमन सोनबोईर, ढालसिंह ठाकुर, इंदरमन देशमुख, सरपंच शिवदयाल कोमा, ग्राम पटेल थानुराम देहारी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!