बालोद-मंगलवार को महानवमी पर ग्राम मेंढकी में मां दुर्गा की विसर्जन शोभायात्रा गाजे बाजे व जसगीत के साथ निकाली गई।विसर्जन शोभायात्रा को लेकर ग्राम में आज काम धाम पूरी तरह बंद रहा । इस दौरान ग्रामीण द्वार-द्वार पर मां दुर्गा की पूजा अर्चना कर अपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना के साथ भाव भिनी विदाई दी गई।माँ दुर्गा की प्रतिमा को टैक्टर में स्थापित किया गया था।
टैक्टर के आगे डांग-डोरी व पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ माता सेवा मंडली द्वारा सेवा गीत गया जा रहा था,वही दर्जनों भक्त माता की भक्ति में लीन होकर झुपने लगे थे ,जिसको ग्राम के बैगा द्वारा हुम् धूप देकर शांत कराया गया।ऐसे कई भक्तो ने माँ दुर्गा के सामने झुपतेहुए तलाब तक जा पहुचे जहा उन्हें भी शांत कराया गया।ग्राम में माँ दुर्गा की प्रतिमा को भ्रमण करवाने के बाद जयकारा लगाते हुए तालाब पहुंचकर पंडित द्वारा मंत्रोउच्चारण कर विधि विधान व् आरती के साथ विसर्जन किया गया।
महानवमी को सुबह से ग्राम के बैगा व् ग्रामीणों ने ग्राम में स्थापित देवी देवताओ की विशेष पूजा अर्चना कर ज्वारा व् श्रीफल अर्पित किया गया। इस दौरान धनराज गजपाल, कमलेश श्रीवास्तव,अब्रेश हिरवानी, कामेंद्र श्रीवास्तव,लक्ष्मी साहू,होरी लाल गजपाल,दिनेश गजपाल,चंद्रेश हिरवानी,संतोष पटेल,श्रीकांत भरद्वाज,तोरण साहू,कामता देवांगन, विक्की भारदाज, श्याम लाल साहू,राजू साहू, बरातू साहू,बैगा नंदकुमार साहू, लिखन साहू,विनोद ठाकुर,अभिजीत श्रीवास्तव, भेष साहू,पीयूष साहू,अमोल साहू, ओंकार भारद्वाज सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाए ,पुरुष व् बच्चे उपस्थित थे।