बालोद-गुरुवार को कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह ने संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिले के राईस मिलर्स की बैठक लेकर वर्ष 2021-22 में सहकारी समितियों एवं धान उपार्जन केन्द्रों से समर्थन मूल्य पर खरीदे गए धान के उठाव के बदले भारतीय खाद्य निगम एवं नागरिक आपूर्ति निगम में जमा हेतु शेष रह गए चांवल के संबंध में विस्तृत समीक्षा की। डाॅ. सिंह ने राईस मिलर्स से जमा हेतु शेष लाटों के संबंध में जानकारी लेते हुए सभी राईस मिलर्स को शेष चांवल को शीघ्र भारतीय खाद्य निगम एवं नागरिक आपूर्ति निगम में जमा करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने खरीफ वर्ष 2021-22 में पंजीकृत मीलिंग क्षमता, उठाव किए गए धान के आनुपातिक चांवल जमा, खरीफ वर्ष 2022-23 में उपयोग हेतु मिलर बारदानों तथा नवीन मिल पंजीयन एवं नवीनीकरण की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में जिला खाद्य अधिकारी एच.एल.बंजारे सहित जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के नोडल अधिकारी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी तथा जिले के मिलर्स उपस्थित थे।
- Home
- *कलेक्टर ने जिले भर के राइस मिलरों के साथ बैठक कर पिछले वर्षों मे उठाव व जमा जमा किये चांवल का किये समीक्षा*