प्रदेश रूचि


*बालोद के युवा द्वारा मोक्ष और काशी के बीच का रिश्ता पर बनाई गई स्टोरी को अडानी ग्रुप द्वारा आयोजित इस राष्ट्रीय स्तर के टैलेंट हंट में सराहा गया…. 1 हजार आवेदन में महज 20 को मिली जगह बालोद जिले के इस ययव सहित 12 लोगो को मिला सम्मान..कौन है ये युवा पढ़े पूरी खबर*

बालोद- भारत के पहले लोकल कॉन्टेंट प्लेफॉर्म डेलीहंट और अडानी समूह के स्वामित्व वाले एएमजी मीडिया नेटवर्क्स लिमिटेड द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित टैलेंट हंट स्टोरी फ़ॉर ग्लोरी का समापन बुधवार को दिल्ली के सात सितारा होटल में संपन्न हुआ। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक कार्यक्रम में आयोजित टैलेंट हंट के फिनाले में 12 प्रतियोगियों के सिर जीत का ताज सजा हैं। वीडियो और प्रिंट कैटेगरी के तहत आयोजित इस टैलेंट हंट में 12 लोगों ने जीत हासिल की। बता दे बालोद शहर के होनहार युवा अभय शर्मा( गज्जू) को एबीपी न्यूज ने काम करने का मौका दिया और उन्होंने मोक्ष और काशी के बीच का रिश्ता का स्टोरी बनाया जिसे खूब प्रंशसा मिली हैं और एक लाख रुपये का चेक व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। अभय शर्मा ने बालोद शहर के साथ साथ छग का नाम पूरे भारत वर्ष में रोशन किया हैं। बता दे कि अभय शर्मा सदर रोड स्थित श्रीराम मंदिर परिवार के धनश्याम शर्मा (गुड्डू महाराज)  के पुत्र हैं।

टैलेंट हंट के लिए 1 हजार से अधिक मिले थे आवेदन,जिसमे 20 प्रतिभागी को मिला था स्थान

मई में शुरू हुए टैलेंट हंट के लिए 1000 से अधिक आवेदन मिले जिनमें से 20 प्रतिभाशाली कंटेस्टेंट्स को शॉर्टलिस्ट किया गया। शॉर्टलिस्ट किए गए कंटेस्टेंट्स एमआईसीए में आठ हफ्ते की फेलोशिप और दो सप्ताह के टीचिंग प्रोग्राम में भी शामिल हुए। खास ट्रेनिंग के बाद कंटेस्टेंट्स ने अपने अंतिम प्रोजेक्ट पर 6 हफ्ते का समय दिया। इस दौरान कई प्रमुख मीडिया संस्थानों से भी उन्हें निर्देशन मिलता रहा। कार्यक्रम के दौरान, प्रतिभागियों ने अपने स्किल बिल्डिंग और स्टोरी टेलिंग के अनुभव को सीखा।

अभय शर्मा ने मोक्ष और काशी के बीच का रिश्ता का बनाया स्टोरी

 

जानकारी के अनुसार अभय शर्मा नोएडा में मल्टी मीडिया की पढ़ाई कर रहे है। अभय शर्मा ने बताया कि डेलीहंट और प्रमुख एकीकृत व्यापार समूह अदानी ग्रुप द्वारा समर्थित एक प्लेटफॉर्म अदानी मीडिया इनिशिएटिव्स ने हाल ही में एक राष्ट्रव्यापी प्रतिभा खोज हैशटैग स्टोरी फॉर ग्लोरी शुरू करने की घोषणा किया था।जिसमे भारत के हर कोने से पत्रकारों व कहानीकारों को मौका दिया था। इसमे पत्रकारिता में हुनर दिखाने का मौका मिला था।इस प्रतियोगिता में भारत वर्ष के हजारों लोगों ने आवेदन दिया था।जिसमे से 20 लोगो का चयन हुआ।जिसमें दो महीने का ट्रेनिग हुआ।इसमें एक महीने तक माइक्रो (निजी कंपनी) वालो ने ट्रेनिग दिया था।ट्रेनिग के बाद अलग अलग स्थानों पर जाकर पत्रकारिक्ता किया था।अभय शर्मा ने बताया कि एबीपी न्यूज में काम करने का मौका मिला था।इस दौरान अलग अलग स्थानों में जाकर रिपोर्ट लिख रहे थे और कहानी बना रहे थे।दो महीने का समय बीतने के बाद उक्त स्टोरी को सबके सामने रखा।अभय ने मोक्ष और काशी के बीच का रिश्ता को विषय चुना था। स्टोरी का साउंड मयंक चौधरी और टाइटल इस्तुति चौधरी ने दिया हैं।

20 फाइनलिस्ट्स ने अपने प्रोजेक्ट पेश किए

 

फिनाले में, 20 फाइनलिस्ट्स ने प्रोजेक्ट पेश किए जिसमें 12 कंटेस्टेंट्स को जूरी ने चुना. जूरी में डेलीहंट के संस्थापक वीरेंद्र गुप्ता, एएमजी मीडिया नेटवर्क लिमिटेड के सीईओ और प्रधान संपादक संजय पुगलिया, द इंडियन एक्सप्रेस के कार्यकारी निदेशक अनंत गोयनका, फिल्म कंपैनियन की संस्थापक अनुपमा चोपड़ा, SheThePeople की संस्थापक शैली चोपड़ा, गांव कनेक्शन के संस्थापक नीलेश मिश्रा, और फैक्टर डेली के को-फाउंडर पंकज मिश्रा शामिल थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!