बालोद-26 सितंबर को नवरात्रि पर्व के दौरान जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा बालोद शहर में शांतिपूर्ण तरीके से नवरात्रि पर्व के आयोजन के लिए रूट डायवर्सन चार्ट का बनाया गया हैं। जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा गंगा मैय्या झलमला मंदिर झलमला से गुजरने वाले बड़ी माल वाहक वाहन चालकों से रूट डायवर्सन चार्ट का पालन करने की अपील किया हैं।पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र यादव के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर एवं उप पुलिस अधीक्षक राजेश बांगडे के मार्गदर्षन में एवं यातायात प्रभारी दिलेश्वर चंद्रवंशी के नेतृत्व में जिला बालोद मे अगामी क्वार नवरात्रि पर्व 26 सितंबर से 04 अक्टूबर तक विभिन्न स्थानों पर मां दुर्गा प्रतिमा की स्थापना एवं ज्योत कलष की स्थापना किया जाना है। जिसके कारण गंगा मैय्या झलमला मंदिर में श्रद्वालुओं एवं आम नगारिकों को बड़ी संख्या में भीड़-भाड़ होने की संभावान है। जिसके मद्देनजर इन स्थानों पर से गुजरने वाले सड़क मार्गाें पर बड़ी मालवाहकों के लिए रूप डायवर्सन चार्ट बनाया गया है।
26 से 4 अक्टूबर तक बडी मालवाहक वाहनों को बालोद शहर में प्रवेश निषेध
धमतरी-गुरूर-झलमला तिराहा-पड़कीभाठ बायपॉस-पाररास होते हुए बटेरा चौक लोहारा एवम मोटर साइकिल घोटिया चौक से सिवनी होते हुए बालोद शहर गतव्य स्थाना के लिए आगे बढेंगे। इसी प्रकार दुर्ग से आने वाले बड़ी मालवाहक वाहन, मोटर साइकिल दुर्ग – गुण्डरदेही – पड़कीभाठ – बायपास होते हुए बटेरा चौक लोहारा से गतव्य स्थाना के लिए आगे बढेंगे। इसी प्रकार राजहरा की ओर से आने वाले बड़ी मालवाहक मोटर साइकिल वाहन राजहरा – कुसुमकसा – बटेरा चौक लोहारा – पाररास बायपॉस-पड़कीभाठ होते हुए गतव्य स्थाना के लिए आगे बढेंगे। राजनांदगांव की ओर से आने वाले बड़ी मालवाहक वाहन राजनांदगांव – बटेरा चौक लोहारा – पाररास बायपॉस – पड़कीभाठ होते हुए गतव्य स्थाना के लिए आगे बढेंगे। उपरोक्त रूट डायवर्सन चार्ट सभी बड़ी मालवाहक वाहनों के लिए 26 सितंबर से 04 अक्टूबर तक लागू रहेगा।