धमतरी के देहात क्षेत्रों में लगातार दिन में हो रही चोरी को गंभीरता से लेते हुए श पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा अज्ञात आरोपी को पकड़ने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये थे। जिस पर अति. पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर साहू के मार्गदर्शन में एसडीओपी. कुरूद अभिषेक केशरी के नेतृत्व में सायबर सेल तकनीकी एवं भखारा पुलिस द्वारा आरोपी पतासाजी दौरान मुखबीर से सूचना पर ग्राम दहदहा में एक व्यक्ति पल्सर मोटर सायकल से गांव में संदिध अवस्था में घूमने कि सूचना पर पकड़कर पूछताछ करने पर अपना नाम देवनाराण सारथी पिता राम कुमार सारथी निवासी नारी थाना कुरूद जिला धमतरी का रहने वाला बताया और संतोषजनक जवाब न देकर गोल – मोल जवाब देने से बारिकी से पूछताछ करने पर ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी करना स्वीकार किया । आरोपी ने बताया कि वह अकेल अपने मोटर सायकल से दिन में 10-11 बजे करीब घर से काम पर आने की बात बोलकर आसपास के क्षेत्रों के घर के बाहर संकल लगे मकानों का तलाश कर आसपास के लोगों को रिश्तेदार होना बताकर घर का संकल खोलकर घर अन्दर घूसत था और बंद पेटी एवं आलमारी का चाबी खोजकर सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम चोरी करता था तथा पुलिस की पकड़ से बचने के लिए अकेला ही चोरी करता था दरअसल प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 03:00 बजे के मध्य ग्रामीण घर में बिना ताला लगाये खेती कार्य में व्यस्त होते जिसका फायदा उठाकर चोरी के घटना को अंजाम देता था इस दौरान पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि बिरेझर चौकी अंतर्गत ग्राम मडेली थाना मगरलोड के चौकी करेलीबड़ी,भखारा शहर से 02 जगह , ग्राम सेमरा बी से 02 जगह , ग्राम भेण्डरवानी , ग्राम • जोरातराई , ग्राम भठेली ग्राम सेन्हाभाठा , ग्राम राजपूर ग्राम चंदसूर , ग्राम बुडेनी इत्यादि जगहो में चोरी के घटना को अंजाम दिए जिसमे करीब ढाई लाख मूल्य के 05 तोला सोना, 1 लाख 20 हजार मूल्य के करीब 2 किलो चांदी नकदी 48 सौ रुपये पल्सर,सीडी डॉन मोटरसाइकिल जिसकी अनुमानित कीमत 1 लाख 60 हजार बताया गया आरोपी देवनारायण उर्फ झब्बू सारथी जो कि धमतरी जिले के ही कुरूद थानांतर्गत ग्राम नारी को थाना भखारा के अप .क्र. 96 , 116 , 135 , 148 , 161 , 205 , 207 / 22 धारा 454 , 380 भादवि ( 2 ) थाना मगरलोड ( चौकी करेलीबड़ी ) के अप . क . 129 , 173 , 187 , 217 / 22 धारा 454 , 380 भादवि ( 3 ) थाना कुरूद ( चौकी बिरेझर ) के अप.क्र.548 / 22 धारा 454 , 380 भादवि धारा के तहत् विधिवत गिरफ्तार किया गया उक्त आरोपी को पकड़ने में थाना भखारा प्रभारी निरीक्षक शंकर लाल नवरत्न , सायबर सेल तकनीकी उप निरीक्षक नरेश कुमार बंजारे , सहा . उप निरी . अनिल यदु , सहा . उप निरी . हेमंत ध्रुव , तुलसी राम मिश्रा ( थाना भखारा ) , प्रआर . देवेन्द्र राजपूत , दारा चन्द्राकर , आर . कमल जोशी , धीरज डड़सेना , आनंद कटकवार , कृष्ण कन्हैया पाटिल , सितलेश पटेल , झमेल राजपूत , वीरेन्द्र सोनकर , विकास द्विवेदी , युवराज ठाकुर की सराहनीय भूमिका रही ।