बालोद- नगर के पीडब्ल्युडी रेस्ट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान सूबे के मुखिया भूपेश बघेल से भूखंडों की बी-1 नकल जारी नही किए जाने के सवाल पर सीएम बघेल ने कहा मैं अधिकारियों की समीक्षा की है ऐसी कोई शिकायत नही मिली है कोई पर्टिकुलर शिकायत है तो मुझे बताये मैं करवा दूंगा वही अवैध प्लाटिंग पर कार्यवाही को लेकर सीएम ने प्रदेश के सभी कलेक्टरो को पूर्व में ही आदेश दे चुके है । आपको बता दे कि भोले भाले किसानो को अपने झांसे में लेकर कुछ भूमाफिया कृषि भूमि पर धड़ल्ले से प्लाटिंग का अवैध कारोबार कर रहे है। जिले की कई किसान ठगी के शिकार भी हुए हैं। जिसकी शिकायत भी सामने आ चुकी हैं। बावजूद कुछ भूमाफिया अवैध प्लाटिंग का कारोबार बेधड़क करते आ रहे है। लगातार समाचार पत्रों में अवैध प्लाटिंग की खबरो के बाद अभी कुछ माह से नकल जारी करने पर रोक लगी हुई है। जो कि नियमत: सही भी हैं। वही मामले में संजारी बालोद विधायक संगीता सिन्हा ने सीएम को बताया कि जिले में इन दिनों अवैध प्लाटिंग बहुत चल रही। कई किसान ठगी के शिकार भी हुए हैं। जिसपर भूपेश बघेल ने अवैध प्लाटिंग पर नकल नही जारी करने के आदेश दिए।
बिचौलिए भी नकल दिलाने के नाम पर सक्रिय
आपको बतादे बालोद जिले में अवैध प्लाटिंग को लेकर पूर्व कलेक्टर जन्मेजय महोबे कड़ाई से रोक लगाई थी जिसके बाद वर्तमान कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह ने भी अवैध प्लाटिंग को लेकर सख्ती दिखाते हुए सिर्फ किसानों व आम लोगो को नकल जारी करने के निर्देश दे रखे है लेकिन हाल ही में जिले के डिप्टी कलेक्टरों के कार्य विभाजन आदेश के बाद कुछ बिचौलिए फिर से सक्रिय हो गए और भूमाफियाओं से संपर्क कर अपने आप को जिले के कुछ अधिकारियों से नजदीकी होने का हवाला देते हुए नकल जारी करवा देने दावे करने की बात सामने आई है लेकिन अवैध प्लाटिंग को लेकर बालोद कलेक्टर का साफ निर्देश है इसलिए अवैध प्लाटिंग पर किसी को भी नकल जारी नही की जायेगी वही समय समय पर अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कार्यवाही करने की भी बात कही साथ ही किसानों व आम लोगो को अपनी जमीन खरीदी बिक्री में किसी तरह की परेशानी नही होने की बातों पर जोर देते दिखे।