बालोद -शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त पीजी महाविद्यालय बालोद के विधि संकाय के छात्र छात्राओं ने विभिन्न मांगो को लेकर बुधवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ज्ञापन सौंपा ।बालोद जिले में भेट मुलाकात कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री भुपेश बघेल बालोद शहर में थे ।इस दौरान शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त पीजी महाविद्यालय बालोद के विधि संकाय के छात्र–छात्राओं ने विधि विभाग के छात्र एवं छात्र नेता देवेंद्र कुमार साहू के नेतृत्व में अपनी विभिन्न मांगो के साथ सीएम को ज्ञापन सौंपा। प्रमुख मांगो में विधि संकाय में एलएलएम का कोर्स प्रारंभ होने के बाद अध्ययन कक्ष की कमी , शौचालय का अव्यवस्थित एवं पुस्तकालय में सभी विद्यार्थियों के लिए पर्याप्त विषय से संबंधित पुस्तकें उपलब्ध करने सहित अन्य मांगो को लेकर मुख्यमंत्री को सौंपा गया । ज्ञापन सौपने के दौरान विधि संकाय के छात्र छात्राए शामिल रहे।
- Home
- विधि संकाय के छात्रों ने अपने कालेज के इन समस्याओं को लेकर सीएम को सौंपे ज्ञापन.. क्या है इनकी मांगे…?