बालोद-बालोद शहर में सोमवार की रात को गणेश विसर्जन झांकी कार्यक्रम के दौरान बुधवारी बाजार के कलामंच के पास एक युवक धारदार चाकू लेकर सरेराह लोगो को चाकू दिखा कर डरा रहा था।वही दूसरे युवक पुराना बस स्टैंड के पास चाकू से लोगो को डरा धमका रहा था।जिसको कोतवाली पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ धारा 25,27 आर्म एक्ट के तहत चाकू सहित गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने बताया कि सोमवार को गणेश विसर्जन झांकी कार्यक्रम के दौरान बालोद शहर में कानून व्यवस्था के लिए पुलिस की ड्यूटी लगाई थी। मंगलवार की रात 3 बजे एक व्यक्ति कलामंच के पास बुधवारी बाजार बालोद में झांकी कार्यक्रम के दौरान अपने पास धारदार चाकू लेकर लोगों को धुम- घुमकर डराने धमकाने की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर जाकर धेराबन्दी कर टिकरापारा निवासी लीलाधर साहू पिता विष्णुराम साहू को गिरफ्तार कर एक धारदार नुकीला चाकू बरामद किया गया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा आम जगह पर लोगो को दहशत करते, चाकू लहराते पाये जाने पर धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का पाये जाने से मौके पर हिरासत में लेकर, स्टेशन लाया गया । अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
पुराना बस स्टैंड के पास चाकू लेकर लोगों को डरा धमकाने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि 13 सुतबर की रात को गणेश विसर्जन झांकी कार्यक्रम में शहर में शांति व्यवस्था के लिए पुलिस की डियूटी लगाई गई थी। मंगलवार की रात 04.10 बजे एक व्यक्ति पुराना बस स्टैण्ड के पास में झांकी कार्यक्रम के दौरान अपने पास धारदार चाकू लेकर लोगों को धुम घुमकर डराने धमकाने की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुचकर नयापारा निवास गोपाल साहू पिता अर्जुन साहू को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से एक धारदार नुकीला चाकू गवाहों के समक्ष बरामद किया गया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा आम जगह पर लोगो को दहशत करते, चाकू लहराते पाये जाने पर धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का पाये जाने से मौके पर हिरासत में लेकर बालोद थाना गया । अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।