इस मामले मे अनेको पार्षदो से कहा गया की आपको और22नग पाईप मिलेगा और मांगे तो जवाब। मिलता है की नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा कहा गया की बस ईतना ही पाईप मिलेगा बेचारा पर मायुस होकर चुप रह जाते है। कांग्रेस के शासन काल का ये कैसा रूप? एक तरफ महगाई की मार के नाम से केन्द्र सरकार को कोसा जाता है व समय समय पर बडे बडे रैली धरना प्रदर्शन कर लोगो को गुमराह किया जाता है।कांग्रेस नेता अब बताये की जो पाईप 2500/- मे आता उसे 5300/- मे खरिद कर कौन सा महगाई कम करने का प्रयास किया जा रहा है? नगर पालिका अध्यक्ष दल्ली राजहरा नगर पालिका मे लूट मचा रखा है ।
उन्होंने कहा कि समय आने दो नगर वासी इन कांग्रेस के नेताओ को सत्ता से बाहर कर विपक्ष के लायक भी नही छोडगी। इस भष्टाचार को लेकर बहुत जल्द ही आम आदमी पार्टी के द्वारा नगर पालिका का घेराव कर भष्टाचार करने वाले नगर पालिका अध्यक्ष को कुर्सी छोडने का मांग किया जायेगा।