प्रदेश रूचि

भगवान महावीर जयंती पर जैन समाज ने निकाली भव्य शोभायात्रा.. नगर पालिका अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित ये लोग हुए शामिलहनुमान जयंती की पूर्व संध्या पर महाकाल कांवड़िया टोली बालोद से कमरौद तक निकालेगी एक पदयात्रा.. बेटियो की सुरक्षा और प्रकृति दोहन को रोकने निकाली जाएगी ये यात्रासार्वजनिक शौचालय में पिछले 25 दिनो से लटका है ताला…विधायक प्रतिनिधि ने उठाए सवालपीएम मोदी के आह्वान पर अनेकों देश में हुआ सामूहिक नवकार मंत्र..यहां पर जैन समाज ने पीएम का जताया आभारकार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए बोले भाजपा जिलाध्यक्ष..वर्षो की लंबी यात्रा के बाद भाजपा विश्व का नं.01 पार्टी….और यहां बूथ अध्यक्ष बन सकता है पीएम…


*64 धान किसानों को करीब 39 लाख का चूना लगाकर फरार आरोपी को बालोद पुलिस ने किया गिरफ्तार… लगातार अपना ठिकाना बदलकर दे रहा था पुलिस को चकमा…ऐसे घेराबंदी कर पुलिस ने किया गिरफ्तार*

 

बालोद- बालोद जिले के करीब 64 किसानों के धान को  खरीद करीब 39 लाख का चूना लगाकर फरार व्यापारी अनिल कुमार लड्ढा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है पुलिस अधीक्षक बालोद  जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  हरिश राठौर के मार्गदर्शन , पुलिस अनुविभागीय अधिकारी  प्रतीक चतुर्वेदी ,उप पुलिस अधीक्षक सायबर सेल  राजेश बागडे के पर्यवेक्षण में धोखाधड़ी के आरोपियो की पतासाजी हेतु जिला बालोद में अभियान चलाया जा रहा है जिसमें उपनिरीक्षक खगेन्द्र पठारे के नेतृत्व मे थाना बालोद के अपराध में किसानो के धान का लाखो रूपये ठगी करने वाला आरोपी को कुनकुरी जसपुर से गिरफ्तार करने में बालोद पुलिस को सफलता मिली है। मामले का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी कौशलधीश द्विवेदी पिता स्व सुखनंदन राम द्विवेदी पता कृषि उपज मंडी बालोद के द्वारा थाना बालोद में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि कृषि उपज मंडी में  महेष टेªडर्स प्रो0 पंजीकृत व्यापारी अनिल कुमार लढ्ढा ग्राम जमरूवा के द्वारा कुल 64 व्रिकेताओ से माह जून 2019 से माह नवम्बर 2020 के मध्य कुल रूपये 39,97,683.00 (उनचालिस लाख सन्तानबे हजार छः सौ तिरासी रूपये मात्र) का खरीदी कर विक्रेताओ को छल करके उक्त रकम भुगतान नहीं कर फरार हो गया था। जिस पर थाना बालोद में अपराध क्रमांक- 30/2021 धारा 420,409 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी अनिल कुमार लढ्ढा प्रकरण में कई दिनो से फरार था। जिसे तकनीकी साक्ष्य के आधार पर लगातार ट्रेस किया जा रहा था। और मुखबिर भी लगाया गया था आरोपी अनिल कुमार लढ्ढा लगातार अपना स्थान बदल-बदल कर रहा रहा था। साइबर सेल टीम बालोद व थाना बालोद के द्वारा उक्त प्रकरण के आरोपी को पकडने हेतु निर्देशित किया गया था। साइबर सेल से तकनीकी साक्ष्य प्राप्त कर टीम उत्तरप्रदेष वाराणसी रवाना किया गया था। प्रकरण के आरोपी की पतासाजी हेतु टीम द्वारा वहां पहुचकर वंहा कैम्पकर मुखबीर लगाकर तकनीकी सहायता से आरोपी जहां छिपा था पता लगाया गया आरोपी कुनकुरी जिला जसपुर में होना पुख्ता होने पर टीम वहां रवाना होेकर उसे घेराबंदी कर पकडने में सफलता मिली। आरोपी अनिल कुमार लढ्ढा पिता भंवन लाल लढ्ढा उम्र 44 वर्ष निवासी ग्राम जमरूवा थाना बालोद जिला बालोद को विधिवत गिरफ्तार कर जिला बालोद लाया गया।धोखाधडी के फरार आरोपी के पतासाजी में प्रभारी थाना बालोद निरीक्षक  नवीन बोरकर, उपनिरीक्षक खगेन्द्र पठारे , आरक्षक भोप सिंह साहू , आरक्षक योगेश सिन्हा , आरक्षक प्रवीण साहू साइबर सेल से आरक्षक पूरन प्रसाद देंवागन का सराहनीय भूमिका रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!