प्रदेश रूचि


*ईधर अवैध प्लाटिंग को लेकर कलेक्टर सख्त..लेकिन जिले में नही रुक रहा अवैध प्लाटिंग का कारोबार*

 

बालोद-बालोद जिले के कलेक्टर डॉ गौरव कुमार द्वारा अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कार्यवाही को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश निर्देश दिए जा चुके है जिसके बाद से पिछले कुछ दिनों से अवैध प्लाटिंग पर अंकुश लगा हुआ था लेकिन जिला मुख्यालय सहित गुरुर डौंडीलोहारा गुंडरदेही सहित आसपास के इलाकों में अवैध प्लाटिंग का खेल प्रारंभ होने की तैयारी जोर-शोर से प्रारंभ हो चुका है। जिले में पिछले कई वर्षों से हो रहे अवैध प्लाटिंग पर स्थानीय और पालिका प्रशासन कुछ छिटपुट कार्रवाई कर अपने कत्र्तव्यों की इतिश्री कर ले रहे है। लेकिन स्थानीय प्रशासन की अनदेखी और ढीले रवैये से भू-माफियों को अपनी मनमानी करने का खुला अवसर मिल रहा है।

कलेक्टर बंगले के पीछे करीब आधा किलोमीटर में प्लाटिंग की बड़ी तैयारी

अवैध प्लाटिंग में लिप्त लोगो के हौसले इतने बुलंद हैं कि ये शासन प्रशासन के नियमो को ताक में रखकर अपने प्लाट में जाने के लिए पीडब्ल्यूडी की भूमि को सड़क बनाया गया हैं। बता दे हाऊसिंग बोर्ड की कालोनी में अधिकतर अधिकारी कर्मचारी निवास करते है लेकिन अब इन लोगो की नजर सरकारी जमीन पर बनाये गए रास्ते पर नही पड़ी है। लेकिन प्रशासन और जिम्मेदार गभीरता दिखाई नही दे रहे है।यही वजह हैं कि खेतो में अवैध प्लाटिंग करने वालो के हौसले बुलंद है। जिला मुख्यालय के कलेक्टर बंगला के कुछ दूरी पर स्थित के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी (पीडब्ल्यूडी) की सरकारी जमीन पर अवैध प्लाटिंग करने के लिए जेबीसी मशीन से खोदकर रास्ता निकाला गया है। लेकिन किसी भी अधिकारी कर्मचारियों का इस ओर ध्यान नही दिया। इसी कॉलोनी के पीछे निजी खेत है। जिसे प्लाटिंग करने की तैयारी की जा रही हैं। लेकिन उस प्लाट तक जाने के लिए रास्ता नहीं होने पर काॅलोनी के पीछे व गार्डन के किनारे जेसीबी मशीन से खोदकर से रास्ता बनाया गया हैं।


सरकारी जमीन को खोदकर प्लांट में आने जाने के लिए बनाया रास्ता

जिला मुख्यालय के कलेक्टर बंगला के कुछ दूरी पर स्थित हाउसिंग बोर्ड कालोनी पीडब्ल्यूडी की सरकारी जमीन पर भूमाफिया द्वारा जिला प्रशासन के नाक के नीचे दिनदहाड़े प्लांट में आने जाने के लिए जेबीसी मशीन से खोदकर रास्ता बनाया गया हैं। बगैर परमिशन सरकारी और निजी भूमि से मिट्टी निकाल कर सड़क बनाकर प्लाट कटिंग करने और बेचने का अवैध कारोबार धड़ल्ले से जारी है। लेकिन प्रशासन और जिम्मेदार गंभीरता नहीं दिखाई दे रहे है। यही वजह है कि खेतो में अवैध प्लाटिंग करने वालों के हौसले बुलंद हैं।जिन्हें बगैर किसी परमिशन के प्लाटिंग कर बेचने की तैयारी चल रही है। वही किसानों से जमीन का सौदा सस्ते दामों कर बगैर किसी परमिशन के उन खेती में प्लाट कटिंग हो रही। इन प्लाटों के लिए कोई रास्ता निर्धारित नहीं हैं, वही सूत्रों की माने तो इसके चलते भू-माफिया खुद ही मुरुम की सड़क बनाकर इसे बेहतर प्लाट दिखाकर खरीददारों को झांसा देने में लगे हुए हैं। इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही है। जिससे ये खुलेआम नियम शर्ते को तक मे रख खेती वाली भूमि में प्लाट रहे है जिसमे न सड़क है न बिजली और न पानी बल्कि लोगो को अच्छा सपना दिखा कर उन्हें बताया जा रहा है कि सब की अनुमति मिल रही है सब कार्य किया जाएगा और प्लाट बिकते ही सब जस की तस छोड़ दिया जाता है जिससे खेतों में प्लाट लेना वाला अपनो आप को ठगा महसूस कर रहा पर करे भी तो क्या और जाए भी तो किसके पास।

स्थानीय लोगो ने किया विरोध

आपको बतादे पीडब्ल्यूडी कालोनी के पीछे जिस तरह से सरकारी जमीन का उपयोग कर उससे अपने प्लाट में रास्ता बनाने के बाद अवैध प्लाटिंग की तैयारी की जा रही है उसको लेकर स्थानीय लोगो ने भी इसका विरोध किया है लेकिन पिछले कुछ दिनों से अधिकारी कर्मचारियों का हड़ताल होने के चलते स्थानीय प्रशासन द्वारा इस पर कार्यवाही नही किया जा सका है लेकिन देखना होगा चूंकि अब अधिकारी कर्मचारी के हड़ताल से वापसी कब बाद इन पर किस तरह की कार्यवाही होती है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!