बालोद-बालोद जिले के घुमका की बेटी नरगिस को इसी शिक्षा सत्र में कक्षा 10 वी की परीक्षा में बैठने की विशेष अनुमति छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग द्वारा दे दी गई है आखिर कौन है नरगिस और कैसे मिली इन्हें बोर्ड परीक्षा में बैठने की अनुमति …
बालोद जिले के एक छोटे से गांव और इस गाँव की छोटी सी बेटी ने बड़ा कारनामा कर दिखाया है जी हां बालोद जिला मुख्यालय से महज 10 किलोमीटर दूर स्थित गांव घुमका जहां एक सामान्य परिवार की बेटी नरगिस खान जिनका उम्र वर्तमान में 12 वर्ष और कक्षा 7 वी की पढ़ाई बालोद जिला मुख्यालय स्थित स्वामी आत्मानन्द शासकीय स्कूल में कर रही है लेकिन इस बेटी के भीतर छिपे प्रतिभा के चलते ये बेटी कक्षा 10 तक के सवालों का आसानी से जवाब दे सकती है और इनके इसी प्रतिभा को देखते हुए इनके पैरेंट्स ने भी प्रशासन से नरगिस को कक्षा 10 वीं की परीक्षा दिलाने की अनुमती प्रशासन से मांगी थी जिसके बाद आज छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने एक पत्र जारी कर बताया कि नरगिस खान, जन्मतिथि 12.06.2010 दिनॉक 01.07.2022 को उम्र 12 वर्ष 19 दिवस कक्षा 7वीं में अध्ययनरत् के आई.क्यू लेवल टेस्ट रिपोर्ट के आधार पर कार्यपालिका एवं वित्त समिति की सयुक्त बैठक दिनांक 17.08.2022 के विषय क्रमांक 10 में लिये गये निर्णय अनुसार हाईस्कूल परीक्षा वर्ष 2023 में स्वाध्यायी परीक्षार्थी के रूप में सम्मिलित होने की विशेष अनुमति प्रदान की जाती है। शिक्षा विभाग द्वारा जारी पत्र के बाद नरगिस के चेहरे पर अब दोहरी खुसी देखी जा रही है वही नरगिस के इस असामान्य उपलब्धि पर क्षेत्र के लोगो ने भी बधाई दी है