देखे ये वीडियो और हमारे चैनल को करे सब्सक्राइब👇👇
बालोद-जिले के गुरुर नगर पंचायत के अध्यक्ष टिकेश्वरी साहू द्वारा वार्ड 10 के पार्षद ललिता जमदार को जाति सूचक के साथ गाली गलौज कर चप्पल निकालकर मारने की कोशिश करने की गभीर आरोप लगाते हुए कठोर कार्यवाही करने की मांग किया हैं। जिस पर महिला पार्षद ने गुरुवार को ही जिला मुख्यालय बालोद पहुचकर अजाक थाने में नगर पंचायत अध्यक्ष टिकेश्वरी साहू के खिलाफ लिखित शिकायत किया हैं। गुरुर नगर पंचायत के वार्ड 10 के पार्षद ललिता मजदार ने अजाक थाने को सौपे गए लिखित शिकायत में बताया गया कि 25 अगस्त गुरुवार को नगर पालिका कार्यलय गुरुर में पीआईसी की बैठक रखी गई थी।उक्त बैठक में मैं और उपाध्यक्ष के साथ नगर पंचायत अध्यक्ष के ऑफिस में बैठे थे इसके अलावा अन्य पीआईसी के सदस्य भी उक्त बैठक में उपस्थित थे।बैठक शुरू होने के पश्चात मंतव्य लिखने के लिए बोला गया। लेकिन अध्यक्ष टिकेश्वरी साहू द्वारा हमारे मंतव्य को लिखने से मना करवा दिया गया और बैठक के दौरान रजिस्टर नप कर्मचारी योगेश विश्वकर्मा से छीनकर बाहर निकल गई। पार्षद ललिता जामदार ने अपने शिकायत आवेंदन में आगे आरोप लगाते हुए बताया है कि जिसके बाद अध्यक्ष द्वारा मुख्य गेट के पास अपनी चप्पल निकालकर मेरे पास आई और जातिसूचक गाली गलौच करने लगी। अभद्र व्यवहार करने लगी। इस दौरान प्रमोद सोनवानी और मुकेश साहू भी मौजूद थे। पार्षद ललिता जामदार ने अपने लिखित शिकायत में आगे कहा है कि इस घटना से उन्हें अपमानित महसूस हुआ है और अध्यक्ष के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही करने की मांग की हैं।