बालोद- बालोद जिले के चर्चित धान संग्रहण केंद्र में मजदूरों के भुगतान में अनियमितता के मामले को लेकर मजदूरों की शिकायत के बाद प्रदेशरूचि ने खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया जिस पर बालोद कलेक्टर ने भी मामले में कड़ा रुख अख्तियार करते हुए बालोद डीएमओ को मामले की जांच के निर्देश दे दिए है वही मामले को लेकर बालोद डीएमओ ने भी बताया कि इस मामले में कलेक्टर के निर्देश के बाद जांच प्रारंभ कर दी गई है जांच रिपोर्ट आने के बाद मामले पर उचित कार्यवाही किया जा सकता है पूरे मामले में मिली जानकारी के अनुसार मामले में शिकायत के जांच पर आरोप सिद्ध होती है तो संग्रहण केंद्र प्रभारी पर सिविल आचरण संहिता उलंघन के नियमो के अनुसार निलंबन व रिकवरी की कार्यवाही हो सकती है
मामले पर क्या कहते है महिला मजदूर
संग्रहण केंद्र मालीघोरी के महिला कर्मचारीयों ने बताया कि हमें केंद्र प्रभारी द्वारा किसी को भी अलग से बैंक खाता नहीं मागे थे, हम लोगों का मजदूरी भुगतान हमारे द्वारा दिए गए खाता में लगभग 30 जुलाई को मजदूरी भुगतान हो चुका था जिसमें राशि कम आई थी जिसके पश्चात 10 अगस्त को सभी महिला मजदूरों ने मजदूरी राशि आपस में वितरण के लिए संग्रहण केंद्र पहुंचे जहां प्रभारी द्वारा किसी को भी अन्य 6 लोगों के भुगतान के संबंध में जानकारी नहीं दी गई, जिसके बाद महिला मजदूरों ने अन्य 6 लोगों के खातों में राशि भुगतान के संबंध में संग्रहण केंद्र प्रभारी को जानकारी मांगी गई तो जानकारी देने में टालमटोल किया और कहां की अपने रकम से मतलब रखो, जिसके पश्चात कर्मचारी एवं ग्रामीणों ने 12 अगस्त को कलेक्टर जन चौपाल में शिकायत किया जिसके बाद प्रभारी द्वारा अपने ही कर्मचारियों के हाथों से 50 हजार रुपए देकर मामले को दबाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
Related News