प्रदेश रूचि

भर्रीगाँव पुरुर में आयोजित कर्मा जयंती कार्यक्रम में उमड़े समाज के लोग…कार्यक्रम में शामिल जिपं अध्यक्ष बोले साहू समाज प्रदेश के विकास में महती भूमिका निभा रही हैराज्यपाल रमेन डेका से मिले जिले भाजपा नेता..औपचारिक मुलाकात कर किए ये चर्चाराज्यपाल रमेन डेका ने प्रशासनिक बैठक गिरते जलस्तर पर जताई चिंता…तो वही सड़क दुर्घटना ,अवैध मादक पदार्थों की बिक्री रोकने सहित दिए ये निर्देशमेढ़की में आतिशबाजी और कलश यात्रा निकालकर मनाया गया कर्मा जयंती…नवनिर्वाचित पंच और कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ सम्मानछग के राज्यपाल का बालोद दौरा..हितग्राहियों और लखपति दीदियों से किए मुलाकात…अधिकारियो के साथ बैठक में दिए ये निर्देश


बालोद शहर में घनी आबादी के बीच स्थित इस दुकान में लगी आग.. संचालक भी गए बाहर..शहर में अफरा तफरी का माहौल…संकीर्ण गलियों के बीच पहुंचा फायर ब्रिगेड…फिर क्या हुआ…पढ़े पूरी खबर

बालोद-जिला मुख्यालय के जवाहर मार्किट में स्थित गोविंद जनरल स्टोर्स में आग लग गई हैं।आग कैसी लगी इसकी जानकारी अभी नही मिल पा रही। स्टोर्स के संचालक अपने परिवार सहित रायपुर गए थे। आग लगने के वक्त दुकान बंद था। आग लगने से दुकान के ऊपरी हिस्से से धुआं की गुब्बार उठने लगी हैं। चंद्रप्रकाश अग्रवाल की जवाहर मार्केट में गोविंद जनरल स्टोर्स के नाम से चूड़ियों की दुकान है। दोपहर में अज्ञात कारणों के चलते दुकान में आग लग गई।

स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना दुकान मालिक के साथ दमकल की टीम को दी। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि जब तक दमकल अमला मौके पर पहुंचा तब तक दुकान में रखा समान जलने की जानकारी सामने आ रही हैं।

जानकारी के अनुसार गोविंद जनरल स्टोर्स के संचालक चंद्रप्रकाश अग्रवाल ने बताया कि अपने परिवार सहित रायपुर गए हुए थे।दुकान में आग लगने की जानकारी मिलती ही बालोद के लिए निकल गए है। दुकान को स्टॉप के लोग साढ़े 12 बजे तक खोले थे जिसके बाद दुकान को बंद कर धंर चले गए थे। अग्रवाल ने बताया कि दुकान में मनिहारी समान सहित चूड़ी की समान रखा था।कितना नुकसान हुआ है आने पर ही पता चलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!