बालोद- जिले के गुरुर वन परिक्षेत्र के राजा राव पठार स्थित ग्राम सोहतरा में हाथी के हमले से फिर एक बुजुर्ग महिला मौत का मामला सामने आया है। जहां एक बुजुर्ग महिला मोहतींन बाई गांव के बाहर शौच के लिए गई थी। इसी दौरान हाथी ने कुचलकर उसे मौत के घाट उतार दिया। जानकारी के मुताबिक ग्राम सोहतरा निवासी बुजुर्ग महिला मोहतींन बाई अपने गांव के बाहर शौच के लिए गई थी।इसी दौरान हाथी पहुचकर हमला कर कुचल दिया जिससे महिला की मौत हो गई। बालोद जिला वन मंडल के अंतर्गत अब तक हुई 5 लोगों की मौत हुई है।
- Home
- बालोद जिले में हाथियों का आतंक जारी…फिर एक बुजुर्ग महिला हुई हाथी का शिकार..जिले में हाथियों से 5वी मौत