बालोद-बालोद थाना क्षेत्र के बूढ़ापारा में मकान निर्माण के लिए रखे सामग्री सहित कटर मशीन की चोरों करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है।पुलिस ने बताया को प्रार्थी घनश्याम साहू पिता स्व. रामलाल साहू उम्र 50 साल ग्राम खैरतराई द्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया की 8 अगस्त के दरम्यानी रात में बुढापारा बालोद में गिरजा शंकर ठाकुर के नव निर्मित मकान बन रहा है जिसमें रखा रॉड कटर मशीन,, एक छोटा ग्लेन्डर मशीन एवं 11 नग ब्लेड , बड़ा कटर मशीन का ब्लेड 03 नग., 03 बंडल वायर काला सफेद 01 नग लोहे का रॉड कुल रकम 19 हजार 780 रुपये को कोई अज्ञात चोर के द्वारा चोरी करने की रिपोर्ट पर थाना वालोद में धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर अज्ञात आरोपी का पता तलाश में लिया गया।अवैध रूप से शराब, गांजा की तस्करी को रोकने हेतु एवं क्षेत्र में बढ़ रहे चोरी की को रोकने हेतु पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज बी. एन. मीणा के निर्देशन पर पुलिस अधीक्षक बालोद जितेन्द्र कुमार यादव के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद हरीश राठौर एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद प्रतीक चतुर्वेदी व थाना प्रभारी बालोद के द्वारा थाना स्तर पर एक विशेष टीम तैयार किया गया। मंगलवार को थाना बालोद में थाना प्रभारी के द्वारा क्षेत्र में बढ़ते चोरी को देखते हुऐ रात्रि गस्त बढ़ाकर आउटर बाईक पेट्रोलिंग लगाकर सुनसान जगह एवं नव निर्मीत मकान बनने की जगह पर पेट्रोलिंग करते समय एक नव निर्माण मकान में हलचल नजर आने से उस घर को चारों तरफ से घेराबंदी करने से एक संदेही व्यक्ति मिले जिसका नाम पता पूछने पर फलेश्वर उर्फ रवि पिता स्व. रामचरण यादव उम्र 22 साल साकिन वार्ड क 18 शिकारीपारा बालोद थाना व जिला बालोद के कब्जे से एक बड़ा पावर रॉड कटर मशीन कीमती 13,000 रू एक छोटा ग्लेन्डर मशीन एवं 11 नग ब्लेड कीमती 2830 रू चड़ा कटर मशीन का ब्लेड 03 नग कीमती 450 रू., 03 बंडल वायर काला सफेद रंग कीमती 2500 रू. 01 नग लोहे का रॉड कीमती 1000 रू कुल जुमला रकम 19,780 रू. को बरामद कर थाना लाकर विधिवत गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
- Home
- *बालोद पुलिस के सक्रियता से भवन निर्माण सामग्री चोर हुआ गिरफ्तार.. सुने मकान कर रहा था चोरी का प्रयास… पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को किया गिरफ्तार*