*बालोद :-* विकासखण्ड गुंडरदेही के ग्राम पंचायत सरेखा में एक गरीब आदिवासी परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा। 14 वर्षीय बेटे आर्यन ठाकुर के बीमार होने पर चिंता में माँ नीरा ठाकुर ने भी अपने प्राण त्याग दिए और माँ बेटे की अर्थी एक साथ निकली तो गाँव का माहैल गमगीन हो गया। दोनों की मृत्यु के बाद घर के मुखिया व पिता अशोक ठाकुर भी बीमार पड़ गए हैं जिसे मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव में भर्ती कराया गया है।
मामले की जानकारी मिलते ही क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर तत्काल ग्राम सरेखा पहुंचे और उनके निवास जाकर चिर परिचित व परिजनो से मुलाकात कर ढाढस बंधाया। उन्होंने अपने जिला पंचायत सदस्य के रूप में मिलने वाले बढ़े हुए वेतन को 5000 रुपये अंतिम कार्यक्रम हेतु आर्थिक सहायता प्रदान की तथा सभी विषम परिस्थितियों में हरसंभव मदद का भरोसा दिया।