जिला शिक्षा अधिकारी बालोद द्वारा आज दिनॉंक 02.08.2022 दिन मंगलवार को गुरूर विकासखंड के शास. उच्च. माध्य. विद्या बोहारा, अरमरीकला, मोखा, पूर्व माध्य शाला अरमरीकला एवं स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ठ अंग्रेजी माध्यम् गुरूर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान शास. उच्च. माध्य. विद्या बोहारा में रामलाल सिन्हा, नीलिमा कौशिक, सती साहू, रश्मी, कविता कोमिया, स्नेहा मौर्या, सोनालिका, रीतूराज, चेतनलाल गंगबोईर, साकेत, चेतन लाल गंगबोईर, डिलेश्वरी, कुमारी गुडिया यादव, कौशल कुमार ताम्रकर शासन द्वारा निर्धारित समय 9.45 पर अनुपस्थित थे, पुछने पर बताया गया कि प्राचार्य ही शाला संचालन हेतु समय सारिणी 10.00 बजे निर्धारित किया गया है। तत्संबंध में प्राचार्य पर कार्यवाही हेतु लोक शिक्षण संचनालय को पत्र लिखने एवं शेष कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
पूर्व माध्य शाला अरमरीकला में सभी शिक्षक उपस्थित थे, बालक व बालिका शौचालय जर्जर है एवं पेयजल व्यवस्था हेतु शासन स्तर से कुल डेढ लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई थी, जिसमें निर्माण एंजेसी द्वारा पुराने बोर पर मोटर लगा दिया गया है, पाइप कनेक्शन बिना पूर्ण किये, कार्य पूर्ण हो गया लिखा गया है। तत्संबंध में जिला पंचायत को कार्य पूर्णतः हेतु सरपंच को निर्देशित करने हेतु पत्र प्रेषित किया गया।
शास. उच्च. माध्य. विद्या अरमरीकला में कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा कुमारी हिमानी को मोडिकल प्रवेश परीक्षा हेतु तैयारी करने के लिए टिप्स दिये। निरीक्षण के दौरान ए.एस. कौशिक प्राचार्य व बी. आर कुमेटी व्याख्याता अनुपस्थित पाये गये शास. उच्च. माध्य. विद्या मोखा में प्रयोगशाला पुरानी भवन में सौ मीटर की दूरी पर संचालित की जा रही है, दो अतिरिक्त कक्ष की आवश्यकता है, कक्ष की मॉग हेतु लोक शिक्षण संचनालय को पत्र प्रेषित किया जायेगा।
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ठ अंग्रेजी माध्यम् गुरूर में सभी शिक्षक उपस्थित थे। कक्षा दसवीं के बच्चों से पूछे जाने पर प्रायोगिक कार्य प्रारंभ नहीं होने की जानकारी दी, इस पर विषय शिक्षक को जमकर फटकार लगाई गई है, वहीं कक्षा बारहवीं में प्रायोगिक कार्य प्रारंभ हो चुका है।