प्रदेश रूचि

कुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाईपांच दिनों के शांतिपूर्ण आंदोलन के बाद ट्रांसपोर्टरों का बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन…… माइंस की गाड़ियों को रोक किया चक्काजाममुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा….बिलासपुर में आयोजित कवि सम्मेलन सुनने अमरकंटक एक्सप्रेस से हुए रवाना…मुख्यमंत्री ने कहा – ट्रेन से यात्रा का आनंद ही अलग होता है


*मातृभूमि की सुरक्षा में तैनात जवान भाइयों के बीच पहुंची महिला मोर्चा……थाना और कैंपों में जवान भाइयों की कलाई पर बांधी राखी,कहा – आप लोगों की खुशहाल जीवन की कामना करते हैं…इधर अपने बीच बहनों को देखकर जवान भाइयों ने……!*

 

धमतरी…..रक्षाबंधन का पर्व भाई, बहनों के लिये बेहद खास होता… भाई, बहन के अटूट प्यार और विश्वास के बंधन का यह पवित्र त्यौहार वैसे तो आगामी 11 अगस्त को है …लेकिन भाजपा महिला मोर्चा ने देश के जवानों के कलाई पर रक्षासूत्र बांधकर इस त्यौहार को मनाया… भाजपा महिला मोर्चा की महिलाएं बीते कई वर्षों से इस परंपरा को निभाते आ रही हैं..महिला मोर्चा की महिलाएं नक्सल प्रभावित प्रभावित क्षेत्र के सिहावा,नगरी, बोराई थाना और सीआरपीएफ कैंप ,बीरनासिल्ली सीआरपीएफ कैंप ,सीतानदी,बहीगाँव सीएफ कैंप पहुंचकर मातृभूमि, देश की सेवा में तैनात जवानों की कलाई पर राखी बांधकर उनकी खुशहाल जीवन के लिये कामना किये…

इस दौरान जवान भी बेहद भावुक नजर आये और कहाँ की हमारी बहनें हमारे बीच हमको राखी बांधने पहुंची हैं…यह पल हम सबके लिये बहुत ही महत्वपूर्ण हैं…हमें बिल्कुल भी अहसास नहीं हो रहा कि हम अपने घर से दुर हैं…आप लोग आये तो ऐसा लगा जैसे हमारी बहनें हमारा परिवार हमारे पास आ गयी …वहीं महिला मोर्चा की महिलाओं ने कहा कि हम लोग महिला मोर्चा के हमारे बहनों संग सभी थाना और कैंपों में पहुंचकर हमारे देश के जवान भाइयों को हमने राखी बांधा…जो हमारे मातृभूमि के सेवा में लगे हैं …जिसके वजह से हम सब लोग सुरक्षित हैं…बीते कई वर्षों से महिला मोर्चा थानों और कैंपों में जाकर हमारे जवान भाइयों को राखी बांधते आ रहे हैं…जो आगे भी परंपरागत तरीके से चलता रहेगा…इधर इतनी सारी बहनों को एक साथ अपने बीच देखकर जवानों के चेहरे खिल उठे…वहीं रक्षाबंधन के दौरान बहनों को देखकर जवानों के आंखों में खुशी के आंसू छलक पड़े…

 

इस दौरान पूर्व विधायक श्रवण मरकाम ,वरिष्ठ भाजपा नेत्री प्रतिमा देवांगन ,जिला मंत्री एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमलता नागवंशी,जिला पंचायत उपाध्यक्ष रामेश्वरी साहू,अजजा मोर्चा जिलाध्यक्ष महेन्द्र नेताम,जनपद अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम,जनपद उपाध्यक्ष हुमित लिमजा,नगर पंचायत अध्यक्ष आराधना शुक्ला,जिला महामंत्री हेमलता यादव ,पूर्व जिला पंचायत सदस्य सत्यवती नेताम,पूर्व मंडल अध्यक्ष सुरजोतिन साहू,तेजस्वनी साहू,अंचला यदु ,महिला मोर्चा मंडल नगरी अध्यक्ष सुलोचना साहू,बेलर मंडल अध्यक्ष बबीता साहू,उपाध्यक्ष यशोदा साहू महामंत्री हेमलता साहू ,महामंत्री चेलेश्वरी साहू,नगर पंचायत नगरी पार्षद विनीता कोठारी,विभा राजपूत,चित्रांश नागवंशी शामिल हुए…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!