संजारी-बालोद विधायक संगीता सिन्हा ने फिर एक बार अपने क्षेत्र के जनता की समस्याओं से रूबरू होने लोगो के बीच पहुंचने लगे है जिसको लेकर पूरे सप्ताह भर का दौरा कार्यक्रम भी तय हो चुका है इस दौरान अपने जनसंपर्क अभियान दौरे की शुरुआत सोमवार को बालोद ब्लाक के ग्राम मनौद, खुर्सीपार, कोहंगाटोला और रेवती नवागांव से करते हूए ग्रामीणों के बीच पहुंचे। वही विधायक के आगमन पर ग्रामवासियों ने भी बाजे-गाजे के साथ विधायक का स्वागत किया।
*सभा की कार्यवाही पर एक नजर:*
कार्यक्रम के दौरान विधायक ने ग्रामवासियों की समस्याओं को सुना व स्थल पर सुलझाने योग्य समस्याओं का निराकरण करते हुए अन्य समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए मौके पर ही मौजूद पंचायत विभाग, राजस्व विभाग, विद्युत विभाग व कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। जनसंपर्क कार्यक्रम में विधायक ने शासन की योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को मिल रहा है या नहीं इस पर भी ग्रामवासियों से चर्चा कर जानकारी लिया साथ ही शासन की विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन ग्राम स्तर पर सही तरीके से हो रहा है या नहीं इसकी भी समीक्षा ग्राम पंचायत के सदस्यों व अन्य अधिकारियों से की।
*संवेदनशीलता ही हमारी विधायक की पहचान:*
विधायक संगीता सिन्हा के संवेदनशीलता की चर्चा क्षेत्रवासी अकसर करते ही रहते हैं। कुछ ऐसा ही दृश्य उस समय देखने को मिला जब मनौद के बुजुर्ग लखन विश्वकर्मा लड़खड़ाते कदम से विधायक के पास आये और उन्हें बताया कि 05-06 महीने से इनके पेंशन की राशि बैंक खाते में नहीं आ रहा है, गुजारा में बहुत परेशानी हो रही है। विधायक ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत मौके पर उपस्थित जनपद पंचायत के अधिकारी से जानकारी ली। पता करने पर यह जानकारी सामने आई कि हितग्राही लखन के पास 04 बैंक खाता है और इनका आधार नम्बर जिस बैंक खाता से लिंक है पेंशन की राशि उसी खाते में जा रही है जबकि ये अपने अन्य बैंक खाता में पेंशन की राशि ढूंढ रहे थे। विधायक ने उन्हें जब इसकी जानकारी दी तो वे खुशी से भावविभोर हो गए। इसी प्रकार गांव के ही बुजुर्ग महिलाएं प्रेमबती, समारी बाई और लगनी बाई ने विधायक के पास गुहार लगाई की अत्यंत बुजुर्गावस्था के कारण वे पेंशन की राशि लेने बैंक नहीं जा सकते इसलिए इन्हें पेंशन की राशि घर पहुंचा कर दी जाए। विधायक ने जनपद के अधिकारी एवं पंचायत सचिव से चर्चा कर इन महिलाओं के लिए राशि उपलब्ध कराने की व्यवस्था बनाई जिस पर उन्होंने विधायक के प्रति आभार व्यक्त की।
इसके अलावा ट्रांसफार्मर वाले पोल में नया ग्रिप लगाने, सिचाई के लिए गोंदली जलाशय से पानी छुड़वाने जैसी माँग भी आयी जिस पर विधायक ने मौके पर ही अधिकारियों से फोन पर बात कर उन्हें त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।
विधायक ने अपने निधि से ग्राम कोहंगटोला में 10 लाख की लागत से कलामंच के सामने बने शेड का लोकार्पण किया एवं ग्राम रेवती नवागांव में विधायक निधि से स्वीकृत 05 लाख के सी सी रोड निर्माण का भूमि पूजन किया।
*ग्रामीणों की प्रमुख मांगें :*
मनौद में ओपन जिम, खुर्सीपार में तालाब जाने वाली गली में सी सी रोड निर्माण व सर्वसामुदिक भवन, कोहंगाटोला में हाईस्कूल का हायर सेकेंडरी में उन्नयन एवं रेवती नवागांव में जुझारा नाला पर पुलिया निर्माण व कलामंच के सामने शेड निर्माण की मांग प्रमुख रूप से की गई।
*विधायक ने की इन निर्माण कार्यों की घोषणा :*
विधायक ने प्राप्त मांग के आधार पर खुर्सीपार में तालाब जाने वाली गली में सी सी रोड निर्माण एवं रेवती नवागांव में कलामंच के सामने शेड निर्माण करवाने की घोषणा की। इस ग्रामीणों से करतल ध्वनि से विधायक के प्रति आभार जताया।
*जनसंपर्क दौरा में ये रहे शामिल:*
जनसंपर्क दौरा में विधायक के साथ , विधायक प्रतिनिधि कमलेश श्रीवास्तव, जिला महामंत्री शम्भू साहू, ब्लाक महामंत्री रोहित सागर, ऐनु साहू, बूथ अध्यक्षगण , बड़ी संख्या में ग्रामीणजन ग्राम के सरपंच व सदस्य गण व विभाग के अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।