धमतरी…..आज पूरे प्रदेश में पारंपरिक तिहार हरेली धूमधाम से मनाया जा रहा है…जिसको लेकर लोगों में गजब का उत्साह है…छग.की प्रथम पारंपरिक तिहार हरेली के मौके पर कई जगहों पर विभिन्न कार्यक्रम गेड़ी दौड़, कुर्सी दौड़,जलेबी दौड़ सहित विभिन्न प्रकार के खेल प्रतियोगता का आयोजन भी किया जा रहा है …जिसमें महिला,पुरुष,बच्चे और युवा बढ़ चढ़कर भाग लिया…वहीं नगर पंचायत नगरी में हरेली तिहार के अवसर पर हरियाली का संदेश का देते हुए पर्यावरण संरक्षण के लिये पौधा वितरण का कार्यक्रम रखा गया था…इस दौरान लोगों को आम,जामुन ,नीम ,आंवला ,सीताफल,अशोक सहित सात से आठ सौ औषधीक और फलदार पौधे का वितरण किया गया…वहीं वृक्ष मित्र श्रवण साहू को श्रीफल भेँटकर उनका सम्मान भी किया गया…इस मौके पर अध्यक्ष नगर पंचायत नगरी आराधना शुक्ला,उपाध्यक्ष अजय नाहटा,पार्षद विनीता कोठारी,प्रफुल्ल अमतिया,अश्वनी निषाद ,भूपेंद्र साहू एल्डरमेन भरत निर्मलकर ,गिरीश चंद्रा सीएमओ दुर्गेश साहू स्वच्छता निरीक्षक ,राजेंद्र साहू सहायक ग्रेड – 3,दीपक साहू भृत्य ,नगर पंचायत नगरी के नागरिक नागेंद्र शुक्ला ,मनोज गुप्ता ,लोचन प्रसाद साहू ,संत कोठारी ,चेलेश्वरी साहू सहित लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ….