प्रदेश रूचि


कुसुमकसा के इस होनहार छात्रा ने सीबीएसई 12 वीं में हासिल किए ये उपलब्धि

कुसुमकसा –।कुसुमकसा की होनहार छात्रा स्तुति बाफना ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के कक्षा 12वी की परीक्षा में वाणिज्य संकाय में 94.4%अंक अर्जित कर अपनी शाला निर्मला इंग्लिश मीडियम स्कूल दल्लीराजहरा में प्रथम स्थान आकर नगर व शाला का नाम गौरवन्तित किया है कुसुमकसा निवासी किशोर बाफना की सुपुत्री शुरू से ही मेघावी छात्रा रही ,स्तुति बाफना ने अपने माता पिता ,गुरुजनों व सहपाठियों के अध्यापन में मिले सहयोग व अपनी मेहनत ,लगन व दृढ़विश्वास से अच्छे अंको से उत्तीर्ण होना बताया ,स्तुति बाफना ने अपना लक्ष्य चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने की बात कही , शिक्षा के लिए लक्ष्य लेकर अध्ययन करने से सफलता मिलती है ऐसा ही स्तुति बाफना की बहन सृष्टि बाफना सुपुत्री मोती बाफना (पूर्व सांसद प्रतिनिधि) ने भारतीय स्पेश रिसर्च संस्थान (ISRO) के राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित वैज्ञानिक (सिविल) परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया था

कुसुमकसा की स्तुति बाफना के उत्कृष्ट अंको के साथ प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने पर मिथलेश निरोटी उपाध्यक्ष जिला पंचायत बालोद ,प्रेमचंद जैन अनिल सुथार ,नितिन जैन ,,मनीष बैस ,मुकेश गुणधर ,विनोद सोनी ,राजू सिन्हा ,मनीष जेठवानी ,हकीम खान , ,शमशेर खान ,सहित ग्रामीणों ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!