बालोद कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह के निर्देशानुसार कलेक्टोरेट बालोद में प्रतिदिन राजगीत के माध्यम से कामकाज की शुरूवात की जा रही है। कलेक्टोरेट मे सभी अधिकारी कर्मचारी कार्यालय पहुॅचकर प्रतिदिन सुबह 9ः58 बजे राजगीत का गायन कर अपने-अपने कार्यालयो में काम काज प्रारंभ कर रहे है।
उल्लेखनीय है कि प्रख्यात साहित्यकार डाॅ. नरेन्द्रदेव वर्मा द्वारा रचित इस राजगान में छत्तीसगढ़ महतारी की महिमा के बखान के साथ-साथ राज्य के सभी क्षेत्रो के विशेषताओं का बहुत ही रोचक ढंग से वर्णन किया गया है। राजगान गायन के दौरान आज अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी योगेन्द्र श्रीवास, संयुक्त कलेक्टर अभिषेक दीवान, डिप्टी कलेक्टर अमित श्रीवास्तव, शीतल बसंल सहित अधिकारी – कर्मचारी उपस्थित थे।