प्रदेश रूचि

जिले के ग्राम पंचायत खरथुली के आश्रित ग्राम देवरी के ग्रामीण पिछले एक महीने से पेयजल की समस्या से परेशान…. शिकायत लेकर पहुंचे कलेक्ट्रेटबड़ी खबर :- NH30 में भीषण सड़क हादसा,दुर्घटना में 4 लोगो की हुई मौतदेखिए कलेक्टर साहब बालोद आरटीओ की मेहरबानी से अनफिट बसों की बढ़ी रफ्तार… इधर बालोद परिवहन संघ ने भी सांसद के पास रख दी अपनी मांगकुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापन


*सावन माह का पहला सोमवार आज..शिवालयों में उमड़ी भीड़…सावन माह क्यो शिव जी का प्रिय माह है…जानने के लिए पढ़े पूरी खबर*

बालोद-जिले में सावन के पहले सोमवार को शिव मंदिरों में भक्तों ने पूजा अर्चना किए। बालोद के जलेश्वर महादेव, कपिलेश्वर मंदिर, शीतला शिव मंदिर गंगा सागर तालाब, स्टेशन रोड सहित अन्य मंदिरों में पूजा करने भक्त पहुंचते रहे। नगर सहित ग्रामीण अंचलों के शिव मंदिर में भक्तों ने बेल पत्र, दूध, जल अभिषेक कर पहले दिन का उपवास पूर्ण किया।

 

सुख-समृद्धि की कामना

सावन माह के प्रथम सोमवार को महिलाएं व पुरुष शिवालय पहुंचे और पूजा-अर्चना की। मंदिरों में पहुंचने वाले भक्तों ने बाबा का जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक करने के साथ ही उनको फूल-माला, धतूरा आदि अर्पित कर अपने और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की।जिला मुख्यालय के गंजपारा के दशौंदी तालाब स्थित जलेश्वर महादेव, कपिलेश्वर महादेव, शिव हनुमान मंदिर में भक्तों ने शिवलिंग को बेल पत्र, दूध, गंगाजल अर्पित कर पूजा अर्चना की।


शिव मंदिरों में दिन भर चलता रहा भजन कीर्तन

सोमवार को शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ जुटी,लोग मंदिर में पहुचकर पूजा अर्चना किए, दर्शन-पूजन के लिए जलेश्वर महादेव, शीतला मंदिर, राम मंदिर, हनुमान मंदिर, रेलवे फाटक के शिव मंदिर, मोखला मांझी मंदिर, पुराना बस स्टैंड के शिव मंदिर में लोग पूजा अर्चना किए, शिव मंदिरों में भजन कीर्तन का आयोजन किया गया।

आप को बता दे कि आज के दिन से तमाम प्रमुख शिव मंदिरों में कीर्तन-भजन का दौर भी प्रारंभ हो गया हैं , जो लगातार एक माह तक चलता रहेगा। मंदिरों को फूल-माला के साथ ही बिजली के झालरों से सजाया गया हैं । खासकर इस माह के प्रत्येक सोमवार को शिव का शृंगार करने के साथ ही मंदिरों को भव्य सजावट की गई हैं । एक माह तक जिले के शिवालयों में आस्था की बयार बहेगी और भक्त शिव का दर्शन-पूजन कर निहाल होंगे। मंदिरों में घंट-घड़ियाल की आवाज सुनाई देने के साथ ही हर-हर महादेव का जयघोष गूंजेगा ।


जलेश्वर महादेव में भक्तो की भारी भीड़

जिला मुख्यालय के गजपारा के दशोदी तलाब स्थित जलेश्वर महादेव में भक्तों की भीड़ रही।जलेश्वर महादेव की ख्याति दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही हैं ।प्रदेश के कोने कोने से लोग पहुचकर जलेश्वर महादेव की पूजा अर्चना कर अपने परिवार की सुखसमृद्धि की कामना करते हैं । सावन सोमवारी के अवसर पर दशोदी तलाब को तोरण पताका से आकर्षक रूप से सजाया गया हैं ।वहीँ भक्त भी श्रद्धा के साथ शिव लीग का पूजा अर्चना कर अपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना किया गया।

भगवान शिव को प्रिय है सावन महीना

 

सावन और देवों के देव महादेव का गहरा नाता है। सावन का महीना भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है। भगवान विष्णु के सो जाने के बाद सावन के महीने में रूद्र ही सृष्टि के संचालन करते हैं। इसलिए सभी शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंचती है। शिवभक्त सावन सोमवार का उपवास रख पुण्य लाभ कमाते हैं। पुराणों में बताया गया है कि अन्य दिनों की अपेक्षा सावन में शिव की सच्चे मन से पूजा करने पर कई गुना लाभ मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!