बालोद – ग्राम सांकरा और बरही के मध्य बहनें वाले सेमरिया नाला को पार करते हुए स्कूटी सवार बाप बेटे पानी के तेज़ बहाव में बह गए थे पिता ने किसी तरह तैरकर अपनी जान बचाई थी।सोमवार को गोताखोर व ग्रामीणो की मदद से नाले से 500 मीटर दूर झाड़ी से शव को बरामद किया हैं। पूरे मामले में पुलिस की माने तो पिता पुत्र चारामा क्षेत्र के है रविवार को परीक्षा देकर दोनो स्कूटी से लौट रहे थे वही पुलिस घटना के बाद गोताखोरो का भी मदद से नाले के 500 मीटर दूर झाड़ी से शव को निकाला गया।पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया हैं।