प्रदेश रूचि

बड़ी खबर :- NH30 में भीषण सड़क हादसा,दुर्घटना में 4 लोगो की हुई मौतदेखिए कलेक्टर साहब बालोद आरटीओ की मेहरबानी से अनफिट बसों की बढ़ी रफ्तार… इधर बालोद परिवहन संघ ने भी सांसद के पास रख दी अपनी मांगकुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाई


*2018 में किये वादे को भूली सरकार…पिछले 145 दिनों से कर रहे आंदोलन..29 जुलाई तक मांग नही हुई पूरी तो 30 जुलाई को करेंगे उग्र आंदोलन..जिले के स्कुली सफाई कर्मियों ने इन एजेंडों पर भी किये चर्चा*

बालोद- जिले के  गंगा मैया मंदिर प्रांगण  में स्कूल सफाई कर्मचारियों की जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई जिसमें निम्न बिंदुओं पर चर्चा हुई जिसमे सफाई कर्मचारियों ने निर्णय लिया कि 

जो सफाई कर्मचारी मान सेवी कर्मी के रूप में साला फंड में भी कार्य में जाते हैं उन्हें नहीं जाना है क्योंकि उनके कारण बाकी स्कूलों में सर मैडम कहते हैं कि वह तो स्कूल जा रहे हैं मगर आप सफाई करने नहीं आ रहे हो और मानसेवी कर्मी के रहते साला की साफ-सफाई हो जाती है जिससे स्कूलों में हमारी कमी महसूस नहीं होती,,,,,

ग्राम अरमरीकला विकासखंड गुरुर जिला बालोद के स्कूल सफाई कर्मचारी को यह कह कर निकाल दिया गया है कि वह वहां का निवासी नहीं है जो कि 11 साल कार्य कर चुका है उस भाई के लिए एक दिन टेंट माइक लगाकर उन्हीं के स्कूल में हड़ताल करना है,,,,,

25 जुलाई को सरकार को अल्टीमेटम दे दिया जाएगा कि 29 जुलाई को मंत्रालय की बैठक में अगर हमारी मांग पूरी नहीं की जाती या सकारात्मक जवाब सरकार के द्वारा नहीं आती तो 30 तारीख को प्रदेश स्तर पर उग्र आंदोलन किया जाएगा,,,,,

पदाधिकारियों ने बताया कि  चुनावी वादे 2018 में की गई थी औऱ इस दौरान सभी कांग्रेसी नेताओं कहा था हमारी सरकार अगर बनती है तो 10 दिन में ही सबसे पहले आप लोग की मांग पूरा किया जाएगा और इन्हें घोषणापत्र में भी शामिल किया गया है,,पूरे प्रदेश में 43301 कर्मचारी हैं,,, जोकि 145 दिन हो गया हड़ताल में बैठे है पर सरकार हमारी मांगों पर कोई विचार नहीं ले रही है बस गोल-गोल घुमा रही है,,,


प्रदेश के आह्वान पर बालोद जिला के 1200 सौ स्कूल सफाई कर्मचारी 7 मार्च 2022 से अनिश्चितकालीन हड़ताल में बैठे हैं और अपनी एक ही मांग अंशकालीन को पूर्ण कालीन कराने के लिए 30 जुलाई 2022 को प्रदेश स्तर में उग्र आंदोलन किया जाना है जिसमें शामिल होंगे,,,,,

जिलाध्यक्ष रोहित महlला ने कहां है कि सरकार कमेटी बनाकर तारीख पे तारीख देकर गोल गोल घुमा रही है अगर ऐसा ही रहा तो प्रदेश स्तर पर 30 जुलाई को उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसमें आर-पार की लड़ाई होगी ,,,,,,

महिला उपाध्यक्ष कामिनी साहू ने कहा कि 23:00 सौ में घर परिवार चलाना बहुत मुश्किल जाता है जिससे परिवार का भरण पोषण नहीं होता सरकार माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन आदरणीय भूपेश बघेल जी कोरोना काल में स्वयं कह रहे थे कि मुझे सरकार चलाने में दिक्कत हो रही है तो हमें भी 2300 में परिवार चलाने में दिक्कत होती है उन्हें स्वयं समझना चाहिए ,,,,,

शंभू साहू जिला प्रवक्ता ,,,ने कहा कि,,,,
स्कूलों को तो हम साफ सफाई करते ही हैं इस बार अगर हमारी मांग पूर्ण नहीं हुई तो हम सरकार को ही साफ कर देंगे,,,,

राकेश कुमार कली हlरी जिला कोषाध्यक्ष ने कहा कि,,,
,2300 में क्या होता है मंत्रियों के बंगलों के कुत्ते 23 00 से ज्यादा बिस्किट खा जाते हैं उसके बराबर भी हमें नहीं नापा जा रहा है,,,,,

जिला सचिव जीवन गर्ग ने कहा कि ,,,29 जुलाई को अगर हमारी मांग पूरी नहीं होती तो 30 जुलाई
को उग्र आंदोलन और चक्का जाम की स्थिति बनती है और हमें लाठी भी खाना पड़े तो हम लाठी खाएंगे मगर सरकार को जगा कर रहेंगे और अपनी मांग पूर्ण करा कर रहेंगे,,,,,

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!