बालोद-अंचल में पिछले 2 दिनों से हो रहे बारिस का दिखने लगा असर…बालोद जिले के बोरी नाला उफान पर…बोरी नाले में उफान के चलते लाटाबोड़ हल्दी मार्ग हुआ बंद… लगातार बारिश कब चलते जिले के दर्जनों गांव मुख्यधारा से हुए अलग….बारिस से अब लोगो की बढ़ने लगी मुश्किलें। वही बालोद जिले के कई ग्रामीण अंचलों में छोटे छोटे नालों के उफान पर आने से जिले के कई गांव मुख्यधारा से कट चुके है कुछ ऐसा नजारा देखने को मिला जिला मुख्यालय से महज 16 किमी दूर बोरी नाला में जहाँ पर बारिस कब बाद नाला सुबह से उफान पर है वही बोरी नाले से लगे गौठान भी जलमग्न हो चुका है
देखे वीडियो
नाले के ऊपर से पानी की बहाव तेज होने के चलते लाटाबोड़ से हल्दी बेलौदी सहित दर्जनों गांव के लोगो की भी मुश्किलें बढ़ी है वही मामले पर गांव के सरपंच भूपेंद्र कुमार ने बताया कि पिछले कई सालों से उनके गांव के ग्रामीण इस नाले में ऊंचा पुल बनाने की मांग कर रहे है लेकिन आज तक ग्रामीणो की मांग अधूरी है वही ग्रामीणो ने बताया कि पिछले चुनावी वर्ष में भी ग्रामीणो ने इस नाले पर ऊंचे पुल की मांग को लेकर चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया था लेकिन अधिकारियों के समझाइश के बाद ग्रामीणो ने चुनाव बहिष्कार को स्थगित कर दिया था वही फिर एक बार हाल ही में हुई बारिश के बाद नाले में आये उफान से ग्रामीणो में रोष व्याप्त है