बालोद- नगर पालिका दल्लीराजहरा के उपाध्यक्ष संतोष देवांगन से 24 पार्षदों के हस्ताक्षर मिलान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद कलेक्टर के द्वारा तिथि की धोषणा किया जाएगा जिसके बाद फ्लोर टेस्ट व मतदान की प्रक्रिया अपनाई जाएगी।
दल्लीराजहरा नगर पालिका के 24 पार्षदों ने 27 जून को पालिका उपाध्यक्ष संतोष देवांगन को हटाने कलेक्टर को ज्ञापन सौपा था। वही बुधवार को 24 पार्षदों ने कलेक्ट्रेक्ट पहुँचकर कलेक्टर से मुलाकात किया गया।जिस पर कलेक्टर ने 24 पार्षदो हस्ताक्षर मिलान की प्रकिया पुरी होने और आगे तिथि धोषित करने की जानकारी पार्षदों को दी गई।
संतोष देवांगन को हटाने के लिए काग्रेस भाजपा के पार्षद एक मंच पर
खास बात यह है कि इन पार्षदों में कांग्रेस और भाजपा के समर्थित पार्षद शामिल हैं। यानी नगर पालिका उपाध्यक्ष संतोष देवांगन को हटाने के लिए दोनों पक्ष विपक्ष एक होकर सामने आ गए हैं। और अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी के नाम से ज्ञापन सौंपा गया था । 24 पार्षदों के साथ अध्यक्ष शीबू नायर भी इस अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में है। अविश्वास प्रस्ताव लाने के पक्ष में क्रमशः पार्षद शिवांगी ध्रुव, ममता नेताम, सोनी दुबे, प्रमिला पारकर, जनक निषाद, बृजमोहन नेताम ,विजयलक्ष्मी, स्वप्निल तिवारी, श्रुति यादव, हेमंत गौतम, विजय भान, चंद्र प्रकाश सिन्हा , सौहाद्र ठाकुर,ताम्रध्वज सुधाकर,चंद्रप्रकाश बोरकर,मोईनुद्दीन, रोशन पटेल,रुखसाना बेगम,प्रतिमा नायक,बाबी छतवाल,टी ज्योति,सूरज शामिल है।
मतदान में संतोष देवांगन का जाना तय
कलेक्ट्रेट पहुंचे पार्षदों ने बताया कि संतोष देवांगन लगातार नगर पालिका के विरुद्घ कार्य कर रहे है। उनकी कार्य प्रणाली से पूरे पार्षद नाराज चल रहे हैं। उसके कार्यों से दल्लीराजहरा नगर असंतुष्ट नजर आ रहा हैं। अब जल्द ही अविश्वास प्रस्ताव को लेकर मतदान होने की भी संभावना जताई जा रही है। बता दे कि पिछले कुछ दिनों से नगर पालिका में घमासान मचा हुआ था। आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी चला। आम आदमी पार्टी के संतोष देवांगन को उपाध्यक्ष पद से हटाने के लिए कांग्रेस और भाजपा अब एक ही मंच पर आ गए हैं। अब फ्लोर टेस्ट में सन्तोष देवांगन का उपाध्यक्ष का पद जाना तय माना जा रहा हैं।