बालोद- जिले के डोंडीलोहरा ब्लाक के आगनबाड़ी के कार्यकर्ता व सहायिकाओं ने अपनी छह सूत्रीय मांगों को लेकर बुधवार को नया बस स्टैंड स्थित टेक्सी स्टैंड में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर कामबंद वायदा निभाओ महारैली का आयोजन कर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौपा। आगनबाड़ी के कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं ने कहा कि सरकार यदि माँगो को पुरी नही करती हैं तो आने वाले समय मे उग्र आंदोलन व अनिश्चित कालीन हड़ताल में जाने तथा प्रदेश के आगनबाड़ी के कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं द्वारा अगस्त में काग्रेस के पूर्व राष्टीय अध्यक्ष् राहुल गांधी के बंगले समक्ष नई दिल्ली में प्रदर्शन करने की चेतावनी शासन प्रशासन को दिया हैं।आगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका संध डोंडीलोहरा के अध्यक्ष् नीरा साहू ने कहा कि प्रदेश के एक लाख आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं आपके ऊपर भरोसा करते है। अपने छः सूत्रीय लम्बित मांगों को लेकर संयुक्त मंच का प्रतिनिधि मण्डल लगातार शासन प्रशासन को प्रत्यक्ष और विधानसभाओं के भ्रमण भेंट मुलाकात कार्यक्रमों में भी उपस्थित होकर अपनी माँगो को पूरा करने की मांग किया गया था।
धरना और रैली करते आगनबाड़ी के दो कार्यकर्ता
हो गए थे शहीद
उमेश्वरी देवांगन ने कहा कि प्रदेश के आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ताओं ने कोविड के समय अपना जान जोखिम में डालकर कार्य किये है, सरकार के आहवान पर शारारिक श्रम के साथ लगभग एक करोड़ की राशि अपने अपने मानदेय में से सहयोग
राशि मुख्यमंत्री कोष में जमा भी कराये है।कुपोषण दर कम करने के साथ ही साथ केन्द्र और राज्य सरकार के द्वारा सौंपे गये सभी महत्वपूर्ण कार्यों का सम्पादन ईमानदारी से करते आ रहे है, जिसकी प्रशंसा मुख्यमंत्री द्वारा भी समय-समय पर करते हुये हौसला बढाया गया है। आंगनबाडी कार्यकर्ता और सहायिकाएं अल्प मानसेवी है, कार्य और महंगाई के अनुपात में मानदेय बहुत ही कम है और अन्य 05 सूत्रीय मांगों की पूर्ति भी अत्यंत आवश्यक है। संघ द्वारा विगत 22 सितम्बर 2021 से धरना व रैली भी किया गया था। 10 दिसम्बर 2021 से 15 दिसम्बर 2021 तक रायपुर राजधानी मुख्यालय में 07 दिवसीय धरना रैली की गई थी। इस दरम्यान दो बहनें शहीद भी हो गई है। 15 दिसम्बर को संघ प्रतिनिधि मण्डल से आपका आश्वासन भी मिला था। लेकिन सात माह बीत चुके है। लेकिन अभी तक माँगे पूरी नहीं हो पाई है, जिसके कारण आंगनबाडी कार्यकर्ता और सहायिकाओं में आक्रोश के साथ ही साथ हतोत्साहित भी है जिसका असर विभागीय कार्य में भी पड़ना स्वभाविक है।धरना प्रर्दशन में धात्री ठाकुर, मीरा कोर्राम, पुष्पा भांडेकर,जया, गीता मेश्राम,मेनका जगनायक,दिगम्बरी, कैना भुआर्य,दुलारी देवांगन, कुमारी पटेल,प्रभा देवी,अंजुम बेगम,कंचन पटेल सहित बड़ी सख्या में आगनबाड़ी के कार्यकर्ता व सहायिका शामिल रहे।