बालोद जिले का बहुचर्चित हाई प्रोफ़ाइल मॉडल आँचल यादव हत्याकांड मामले में जिला न्यायालय का फैसला आया है ,,,,मृतका के भाई आरोपी सिद्धार्थ यादव को आजीवन कारावास,,,आरोपी माँ ममता यादव को 3 साल की हुई सजा,,,,26-3-2019 को गुरुर थानां छेत्र में नहर किनारे मिली थी आँचल की लाश,,,,बालोद जिला न्यायालय के प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश ने दीया फैसला ,,,
मामले जिला अभियोजन अधिकारी ने क्या कहा देखे 👇👇👇👇
पूरे मामले में पुलिस द्वारा जांच में बात सामने आई थी जिसमे आरोपी सिद्धार्थ यादव ने हत्या के बाद अपनी मां ममता यादव के सहयोग से घटना स्थल से साक्ष्य मिटाने का प्रयास किया और शव को मृतिका की कार से बालोद के निकट गंगरेल नाहर में फेंक दिया था।
आँचल यादव के भाई सिद्धार्थ यादव ने स्वीकार किया था कि उसने ही अपनी बहन की हत्या की है | हत्या की वजह बताते हुए उसने कहा कि आँचल यादव के काम काजो से और व्यवहार से वो काफी आहत था | उसके मुताबिक आँचल यादव की अश्लील और आपत्तिजनक तस्वीरें उसे चुभती थी | उसने कई बार अपनी बहन को अनैतिक कार्य करने से रोका भी था | लेकिन जब आँचल ने उसकी एक ना सुनी तब उसने उसे मौत के घाट उतारने का फैसला ले लिया | 25 मार्च की दरमियानी रात आंचल और उसके भाई के बीच विवाद हो गया था । विवाद के दौरान आंचल ने सिद्धार्थ को अपशब्द कहे और फिर चाकू लाकर सिद्धार्थ को मारने की कोशिश भी की, इसी दौरान छिना छपटी में आंचल के हाथ में चोट भी आई थी । बाद में सिद्धार्थ ने भी आंचल पर हमला बोल दिया और फिर गला दबा दिया। जिसके बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गयी थी। बाद में आंचल की ही कार से भाई ने लाश को लेकर जाकर बालोद के नहर में फेंक दिया था। जिसके बाद पुलिस ने भाई सिद्धार्थ यादव और मां ममता यादव को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें 26 मार्च2019 की सुबह बालोद जिले की नहर में आंचल यादव का शव रस्सी से बंधा हुआ मिला था | उसके गले और पैर में रस्सी के साथ एक बड़ा सा पत्थर बांधकर नहर में डुबो दिया गया था | शव मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी | बाद में उसकी शिनाख्त मॉडल आंचल यादव के रुप में हुई थी |