बालोद- शासकीय प्राथमिक और हाईस्कूल स्कूल के परिसर में शैक्षणिक कार्य के अतिरिक्त अन्य किसी प्रकार का आयोजन करना प्रतिबंधित है। बावजूद नियमों को तिलांजलि देकर मोहरा हाईस्कूल परिसर में शादी समारोह के आयोजन के लिए बॉस बल्ली लगाई गई हैं
देखे वीडियो
जिससे विद्यार्थियों को स्कूल आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।वही इस मामले पर हाईस्कूल के प्राचार्य और शाला विकास समिति के अध्यक्ष् से बात की गई तो दोनों एक दूसरे पर ठीकरा फोड़ते नजर आए।जानकारी के अनुसार बालोद जिले के गुरुर ब्लाक के हाईस्कूल मोहारा के प्राचार्य द्वारा शासन के आदेश को दरकिनार करते हुए विद्यालय परिसर में वैवाहिक कार्यक्रम करवाने की अनुमति दी गई है। जिससे विद्यालय परिसर में वैवाहिक कार्यक्रम करने वाले के द्वारा जगह जगह गड्ढे खोदकर बाँस बल्ली लगाया गया है जिससे विद्यालय आने वाले छात्रों को भारी परेशानी हो रही है।
हाईस्कूल परिसर पर शादी की पार्टी की चल रही तैयारी
जानकारी के अनुसार मोहरा हाईस्कूल में भाजपा नेता के दवाब में प्राचार्य ने शादी समारोह के पार्टी के लिए अनुमति देने की जानकारी सामने आई हैं।जिसके तहत ग्राम के एक परिवार द्वारा शादी समारोह के पार्टी के लिए हाईस्कूल परिसर में बॉस बल्ली लगाकर युध्द स्तर पर तौयारी की जा रही हैं। बच्चे शनिवार को स्कूल पहुचे तो स्कुल बीके परिसर में बॉस बल्ली लगाकर पूरी तरह से धेर दिया गया हैं जिसके चलते बच्चो को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा। हाईस्कूल परिसर में एक परिवार में विवाह समारोह होने से रविवार की शाम को वहां पर भोजन का आयोजन होना हैं। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में इस विद्यालय में बच्चो की पढ़ाई प्रारभ हो गया हैं। बावजूद इसके विद्यालय के प्राचार्य ने बिना सक्षम अधिकारी की अनुमति के शादी ब्याह के लिए विद्यालय परिसर दे दिया।
समारोह के लिए स्कूल देने पर है पाबंदी
सरकारी स्कूल में किसी भी प्रकार के शादी समारोह सहित अन्य आयोजन करने पर हाईकोर्ट व शिक्षा विभाग द्वारा पूर्णतया रोक लगाई हुई है। रोक के बाद भी संस्था प्राचार्य ने अपने हिसाब से विद्यालय को समारोह के लिए दे दिया।
मुझे जैसे ही पता चला मैंने तत्काल बॉस पंडाल को हटाने के लिए बोला है बीईओ और डीईओ को दोनों को बोला गयाहै ।किसके परमिशन से लगाया है ।तत्काल प्रिंसिपल को नोटिस जारी करने को कहा गया है रश्मि वर्मा एसडीएम गुरुर