प्रदेश रूचि

बड़ी खबर :- NH30 में भीषण सड़क हादसा,दुर्घटना में 4 लोगो की हुई मौतदेखिए कलेक्टर साहब बालोद आरटीओ की मेहरबानी से अनफिट बसों की बढ़ी रफ्तार… इधर बालोद परिवहन संघ ने भी सांसद के पास रख दी अपनी मांगकुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाई


Soldier General Duty में नौकरी लगाने के नाम पर साढ़े 7 लाख का धोखाधड़ी मामले में गुरुर थाने में हुई शिकायत… रायपुर के एक महिला व इन दो लोगो के खिलाफ हुआ मामला दर्ज…

बालोद- कांकेर जिले के चारामामले में मा थाना क्षेत्र के ग्राम केकतीपारा के एक युवक को भारतीय सेना में नौकरी लगाने के नाम पर 7 लाख 50 हजार रूपये लेकर फर्जी ज्वाइनिंग लेटर देकर धोखाधडी करने के मामले सामने आया हैं। युवक के पिता मोहन साहू ने गुरुर थाने में तीन लोगो के खिलाफ लिखित आवेदन दिया हैं।पुलिस ने आवेदन पर अर्चना गोस्वामी, पवन कुमार व अभिषेक गोस्वामी के खिलाफ धारा 420,467,468,471,34 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया हैं। युवक के पिता मोहन कुमार साहू ने पुलिस को बताया कि मेरे पुत्र राहुल कुमार ओशियन ऐकेडमी कोटा रायपुर में फिजिकल तैयारी हेतु कोर्स कर रहा था । ओशियन ऐकेडमी कोटा रायपुर में फिजिकल तैयारी कर रहे मिथलेश साहू , चन्द्रप्रकाश ग्राम कैथा (बिलाईगढ़) कामदेव ग्राम- सोहागपुर ने अर्चना गोस्वामी से संपर्क कराया।इस दौरान अर्चना गोस्वामी ने भारतीय सेना में भर्ती (सोल्जर जनरल ड्यूटी) में भर्ती कराने की बात कहीं । जिसके बाद युवक के पिता ने अर्चना के निवास नगर दुर्ग गली नंबर तीन में गए और उक्त महिला से मुलाकात किए।

भरतीय सेना का अधिकारी बताकर महिला ने साढ़े 7 लाख रुपये की ठगी

महिला ने बताया कि मैं सेना में अधिकारी के पद पर कार्यरत हूं , मैं राहुल कुमार का भर्ती भारतीय सेना में भर्ती (सोल्जर जनरल ड्यूटी) में लगाने को लेकर 6 लाख रूपयें की मांग की। इस तरह अर्चना गोस्वामी के द्वारा कुछ दस्तावेज दिखाने पर हमें सहीं लगा । मेरे द्वारा 12 जनवरी 2022 को बैक ऑफ बड़ौदा कोचवाही में जाकर यूको बैंक शाखा दुर्ग के खाता क्रमांक 20******48160 आई.एफ.एस.सी. UCOBA000****98 में 5 लाख रूपयें ट्रांसफर किया गया था । 09 जनवरी को मेडिकल चेकप के लिये आर्मी अस्पताल कोलकाता गया । राहुल कुमार का मेडिकल चेकप किया गया ।12 जनवरी को ज्वाइन लेटर पवन के द्वारा कोलकाता में दिया गया । 02 मार्च 2022 को फोन-पे के माध्यम से 80 हजार रूपये डाला गया, जिसका ट्रांजेक्सन आई.डी. T220302******0661154 है। 03 मार्च फोन-पे के माध्यम से 15 हजार एवं 50 हजार रूपये डाला गया जिसका ट्रांजेक्सन आई.डी. T2203*****478553, T2203******68466 है । इस तरह से मेरे द्वारा अर्चना गोस्वामी को 6 लाख रुपये. दिया गया । दिनांक 17 फरवरी को ज्वाइन लेटर मेरे घर में पोस्ट के माध्यम से आया । ज्वाइनिंग कराने के जिए बैंगलोर ट्रेनिंग सेंटर ले जाने की बाते कर पवन कुमार मेरे गृह ग्राम केकती पारा (कोटतरा) थाना- चारामा आया जिसे मेरे द्वारा 01 लाख 50 रुपये पवन कुमार को दिया गया । मेरे द्वारा अर्चना गोस्वामी को कुल 07 लाख 50 लाख रूपयें दिया गया । अर्चना गोस्वामी द्वारा नोकरी लगाने के नाम पर धुमाया जा रहा था। और उन्हीने फोन के माध्यम से नौकरी नही लगाने पाने और वापस पैसा देने के लिए 27 मार्च को रायपुर बुलाए और अर्चना गोस्वामी , पवन कुमार से कोटा रायपुर में मुलाकात हुआ । नगदी नही होने के कारण 6.00 लाख रूपये का चेक दिया गया। जिसे 30 अप्रैल को बैंक में जमा करने की बात कहीं । फिर हम लोग चेक लेकर वापस अपने घर आ गये । 25अप्रेल को अर्चना गोस्वामी ने फोन लगाकर चेक अभी मत लगाना बैंक में पैसा नहीं होने की बाते कही । 15 अप्रेल को अर्चना गोस्वामी ने राहुल कुमार के खाते में 50 हजार जमा किया । तब से अब तब अर्चना गोस्वामी का फोन बंद आ रहा है । 03. जून को अर्चना गोस्वामी का भाई अभिषेक गोस्वामी ने फोन किया कि दुर्ग कोतवाली थाना के पास आकर अपना पैसा ले जाने की बाते कहने पर हम लोंग दुर्ग कोतवाली थाना के पास पहुंच कर अभिषेक गोस्वामी को फोन लगाने पर उनके द्वारा आने की बाते कहकर शाम तक नहीं आया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!