बालोद- बालोद थाना क्षेत्र एक गांव में किराए के मकान में रहने वाली युवती से तीन माह तक शारारिक सबंध बनाने वाले नारायणपुर जिले के पालकी निवासी कमल सिंह को मंगलवार को बालोद पुलिस ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा हैं।पीडि़ता ने बालोद थाने में युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 294, 323, 376(2), (एन) व 506 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था। महिला एवं बच्चो के ऊपर धटित अपराध की गभीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज एन मीणा के निर्देश ओर एसपी जितेंद यादव के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम व एसडीओपी बोनीफास एक्का और थाना प्रभारी नवीन बोरकर और बालोद पुलिस की सयुक्त टीम तैयार कर आरोपी कमल कमेटी को ग्राम पालकी जिला नारायणपुर से नक्सल प्रभावित क्षेते नारायणपुर से गिरप्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया हैं। पीडि़ता ने बताया कि वह कांकेर जिले के रहने वाली है। वर्तमान में बालोद थाना अंतर्गत एक गांव में किराये के मकान में रहती है। 16 मार्च को कमल सिंह कुमेटी ने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की थी। मुझे अपने घर ले जाकर कई बार जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया। उसे वह एक वर्ष से जानती है। फोन पर बातचीत होती थी। एक दिन कमल सिंह 1000 रुपए उधार मांगा। फिर उसे लौटा दिया। कुछ दिन बाद 1500 रुपए उधार मांगा। मेरे पास पैसा नहीं होने पर मना कर दिया। वह नाराज हो गया।16 मार्च को शाम 4 बजे बस स्टैंड बालोद बुलाया। पैसा नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट की, जिससे वह डर गई। 17 मार्च को अपने घर पालकी नारायणपुर ले गया। जहां तीन महिने तक रखकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाता रहा। मेरी मार्कशीट, आधार कार्ड को फाड़ दिया। सोने के लॉकेट भी तोड़ दिया। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। घटना की जानकारी परिजनों को दी। फिर नारायणपुर से आकर शिकायत कोतवाली थाने में की थी।
*कांकेर जिले की युवती .. नारायणपुर जिले के युवक….लेकिन युवती ने युवक के खिलाफ बालोद थाने में क्यो लिखाई शिकायत*
👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻