धमतरी…..अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आज लोग अलग-अलग जगहों पर योगाभ्यास करते नजर आए… वहीँ नगरी इलाके के अंतिम छोर पर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और थाना बोराई के जवान भी योग करते दिखे… दरसअल आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बटालियन कमांडेंट संजीव रंजन के मार्गदर्शन में बोराई स्थित एफ/211 वी वाहिनी CRPF कैम्प बोराई में योग शिविर का आयोजन किया गया…जहाँ बोराई थाना प्रभारी युगलकिशोर नाग,कैम्प कमांडर योगेश कुमार और सहायक कमांडेंट ने कैम्प और थाना के जवानों को एक घंटे तक प्राणायाम सहित योग के विभिन्न आसनों को लेकर योगाभ्यास कराया …शिविर में बोराई के स्कूली बच्चों और गाँव के नागरिक ने भी शामिल हुए… इस दौरान थाना प्रभारी और कैम्प कमांडर ने योग शिविर में मौजूद लोगों को योग के महत्व की जानकारी देते हुए बताया कि..
अपने जिले की अन्य खबरो के लिए सब्सक्राइब करे हमारे यूट्यूब चैनल को 🖕🖕🖕🖕🖕
.अंतरराष्ट्रीय योग दिवस सभी के खास होता है, करो योग रहो निरोग…हम सब को नियमित योगा करना चाहिए और योग को अपने दिनचर्या में शामिल करना चाहिए, योगाभ्यास प्रत्येक इंसान के लिए महत्वपूर्ण है… योग से मानसिक और शारीरिक तंदरुस्ती मिलती है और सेहत स्वस्थ रहता है….. वहीँ योग से सकारात्मक ऊर्जा की संचार होती है, इसलिए हम सभी को नियमित योगा करना चाहिए…