प्रदेश रूचि


*इस BJP नेत्री का वनांचल दौरा : :… अतिसंवेदनशील इलाके में पहुँचकर ग्रामीणों से हुई रूबरू….. मोदी सरकार की योजनाओं को लेकर लोगों में दी जानकारी…!*

 

धमतरी…..पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं वरिष्ठ भाजपा नेत्री प्रेमलता नागवंशी नगरी इलाके के अतिसंवेदनशील वनांचल क्षेत्र के ग्राम खल्लारी पहुंची…इस दौरान भाजपा नेत्री ग्रामीणों से रूबरू हुई,वहीँ देश के
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल को आठ वर्ष पूर्ण होने पर…मोदी सरकार के उपलब्धियों को लेकर लोगों में जानकारी दिए…और मोदी सरकार द्वारा खरीफ फसलों में एमएसपी बढ़ाकर किसानों के हित में लिए गए फैसले की सराहना करते हुए लोगों को बताया की केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार हमेशा से सर्व वर्ग के हित के लिए सोचती है…अब 14 खरीफ फसलों की एमएसपी में बढ़ोत्तरी की है… जिसमें धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य भी बढ़ा है. वहीँ ग्रामीणों को जानकारी देते हुए कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार ने देश की जनता के लिए लगभग 172 योजनाएं संचालित कर रही है… जिसका लाभ लोगों को मिल रहा है… लेकिन छग. में कांग्रेस सरकार केंद्र सरकार की एक भी योजना को जनता तक पहुंचने नहीं दे रही है… लिहाजा प्रदेश की कांग्रेस सरकार के निष्क्रियता के चलते आज छत्तीसगढ़ का विकास कार्य रुक गया है… वहीँ भाजपा नेत्री ने आगे कहा कि केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे तमाम योजनाएं प्रधानमंत्री जी की आवास योजना, जल जीवन मिशन योजना,किसानों के सम्मान निधि योजना,गर्भवती महिलाओं के लिए मातृत्व वंदन योजना को लेकर और लोगों को जानकारी साथ ही मितानिन बहनों का गुलाल तिलक लगाकर श्री फल भेंट कर स्वागत सम्मान किया गया…इस अवसर पर ग्राम खल्लारी के सरपंच तुलाराम नेताम ,बबिता साहू महिला मोर्चा अध्यक्ष मंडल बेलरगांव, सियाबती, प्रमिला, पनकिन,जागेश्वरी, दुर्गेशवरी, अनिता बाई,तिलक राम,चैन सिंह सहित लोग मौजूद रहे…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!