बालोद जिले में एक बार दिखा रफ्तार की कहर इस बार मामला डौंडीलोहारा ब्लाक के बकलीटोला गांव का है जहां पर एक बेकाबू ट्रक चालक ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए ट्रक को सीधे कच्चे मकान में घुसा दिया इस बीच मकान के सामने लगे हैंडपंप में पानी भर रहे महिला व हैंडपंप को अपने चपेट में ले लिया जिससे हैंडपंप पूरी तरह उखड़ चुका है तथा महिला को भी गंभीर चोट आई है जिसके बाद महिला को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया
देखे वीडियो
वही घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणो ने रात करीब 9 बजे गांव के मुख्यमार्ग में ही चक्काजाम कर दिया था करीब 1 घंटे से अधिक समय तक चक्काजाम की स्थिति निर्मित रहने के बाद पुलिस व राजस्व का अमला देर रात गांव पहुंची और ग्रामीणो द्वारा ब्रेकर तथा पीड़ित को मुवावजा देने की मांग पर चर्चा कर आश्वासन दिए इस बीच रात को लगातार हुई बारिश के बीच ग्रामीणो ने भी अपना चक्काजाम वापस ले लिया आपको बतादे पिछले दिनों हुए घटना के बाद बालोद जिले के नवपदस्थ एसपी ने बालोद सहित अन्य जिलों के वाहन मालिक जिनकी ट्रके जिले से गुजरती है सभी को बुलाकर समझाइस दी गई थी लेकिन इसका असर देखने को नही मिल रहा है पुलिस अधीक्षक के भी आदेश को दरकिनार कर वाहन चालकों द्वारा लगातार लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने का सिलसिला जारी है बहरहाल देखना होगा इस घटना के बाद आगे पुलिस प्रशासन किस तरह की कदम उठाएगी।
देवरी थाना क्षेत्र में हुए मर्डर की खबर
मंत्री अनिला भेड़िया ने दिए एक और सौगात