बालोद- छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने अपनी मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। केन्द्र के अनुरूप 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता देय तिथि से व सातवें वेतनमान अनुसार गृह भाड़ा भत्ता की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन चरणबद्ध हड़ताल करेगा। जिसमें प्रथम चरण सोमवार को हड़ताल के लिए नोटिस दिया गया। दूसरे चरण में 29 जून को अवकाश लेकर रायपुर में महारैली, तृतीय चरण को 25 से 29 जुलाई तक अवकाश लेकर कलम बंद काम बंद हड़ताल किया जाएगा व चौथा चरण अनिश्चितकालीन हड़ताल प्रारंभ होगा।
हमारे चैनल को करे सब्सक्राइब👇👇👇
फेडरेशन के द्वारा 4 सितंबर 2021 को मुख्यमंत्री से हुए वार्ता में पक्ष रखा गया था, जिस पर बाद में निर्णय लिये जाने का आश्वासन दिया गया था। राज्य शासन के कर्मचारियों को सातवें वेतनमान पर 22% महंगाई 1 मई 2022 से स्वीकृत किया गया है जो कि तिथि अनुसार नहीं है। केन्द्र शासन द्वारा 17% से 28% महँगाई भत्ता 1/7/2021 से प्रभावशील किया था, जिसमें देय तिथि 1 जनवरी 2020 का 4%, 1 जुलाई 2020 का 3%, एवं 1 जनवरी 2021 का 4% कुल 11% सम्मिलित है।कर्मचारियों के वेतन भुगतान में कटौती: कर्मचारियों का कहना है कि शासन ने 28% से 31% देय तिथि 1 जुलाई 2021 से स्वीकृत किया है,31% से 34% महँगाई भत्ता देय तिथि 1 जनवरी 2022 से स्वीकृत किया है। इससे स्पष्ट हो रहा है कि राज्य शासन कर्मचारियों के वेतन भुगतान में कटौती कर रहा है, जो कि मौलिक अधिकार का हनन है।