बालोद-अंचल में सोमवार को आंधी-तूफान व तेज बारिश से जनजीवन प्रभावित रहा। जिला मुख्यालय के दल्लीरोड के खरखरा केनाल के पास एनएच 930 मुख्य मार्ग में गुलमोहर पेड़ की डंगाल विधुत तार पर गिरने बिजली बंद हो गया। तार गिरने से जहां बिजली बंद रही। वहीं एनएच 939 मुख्य सड़क पर पेड़ गिरने से लोगों की आवाजाही भी प्रभावित रही।खबर लिखे जाने तक विधुत विभाग का एक भी कर्मचारी मोके पर नही पहुचे हैं।
देखे वीडियो
जनकारी के अनुसार सोमवार को आधी तूफान व तेज बारिश से जिला मुख्यालय के दल्लीरोड के खरखरा केनाल स्थित गुलमोहर पेड़ की डंगाल विधुत तार में गिरने से तार टूट कर जमीन और बिखर गया हैं।पेड़ की डंगाल सड़क में गिर गया हैं जिसके कारण आने वाले राहगीरो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं।