बालोद-जिले के डोंडीलोहरा ब्लाक के ग्राम तुएगोदी में हुए धटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारी नही करने के विरोध में सर्व आदिवासी समाज व छतीसगाड़िया क्रांति सेना ने बुधवार को बालोद जिला बंद करने का आवाहन किया था।जिसके तहत बुधवार को सर्व आदिवासी समाज व छतीसगढ़िया क्रांति सेना के आव्हान पर बालोद जिला में मिला जुला असर देखने को मिला। वही जिले के गुंडरदेही में दुकानों को बंद कराने को लेकर छत्तीसगढ़ी क्रांति सेना के कार्यकर्ताओं ने व्यपारियो को लाठी डंडे से मारपीट किया। जिसमें कई लोग घायल हुए थे। वही गुंडरदेही के व्यपारियो ने सभी आरोपियों को 48 धंटे के अंदर गिरफ्तार करने का अल्टीमेटम पुलिस प्रशासन को दिया था।जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपियों को गिरफ्तार करने के पुलिस की अलग टीम भेजा गया। पुलिस ने 48 धंटे के अंदर ही 9 लोगो को धारा 147,148,294,506 , 323,427,452 आईपीसी के तहत गिरफ्तार किया हैं।सभी आरोपी दुर्ग,भिलाई,रायपुर बताए जा रहे है।
पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने दुष्यंत साहू पिता शत्रुहन लाल साहू उम्र 32 वर्ष रामेश्वर नगर भनपुरी थाना खमतराई रायपुर। कोमलचंद साहू पिता रेवाराम साहू उम्र 24 वर्ष रामेश्वर नगर भनपुरी थाना खमतराई रायपुर । उमेश यादव पिता स्व० केशव यादव उम्र 24 वर्ष साकिन भानपुरी शिव मंदिर दर्री तालाब वार्ड नं० 04 रायपुर ।लोकेश कुमार वर्मा पिता सनत वर्मा उम्र 31 वर्ष रामेश्वर नगर भनपुरी थाना खमतराई रायपुर । अमन साहू पिता मनोज साहू उम्र 19 वर्ष जामुल आईपीएस स्कूल के पास थाना जामुल । अप्पू मेश्राम पिता दुखीतराम मेश्राम उम्र 31 वर्ष एसीसी लेबर कैंप क० 08 जामुल जिला दुर्ग।. भुपेश वर्मा पिता महेश वर्मा उम्र 20 वर्ष जामुल आईपीएस स्कूल के पास थाना जामुल । नेमसिंग ठाकुर पिता स्व० झाडुराम उम्र 45 वर्ष साकिन भुसरेंगा थाना रनिचइर्र जिला बालोद । जागेश्वर वर्मा पिता शिव कुमार वर्मा उम्र 28 वर्ष एसीसी लेबर कैंप क० 08 जामुल जिला दुर्ग को गिरफ्तार किया हैं।