प्रदेश रूचि

भर्रीगाँव पुरुर में आयोजित कर्मा जयंती कार्यक्रम में उमड़े समाज के लोग…कार्यक्रम में शामिल जिपं अध्यक्ष बोले साहू समाज प्रदेश के विकास में महती भूमिका निभा रही हैराज्यपाल रमेन डेका से मिले जिले भाजपा नेता..औपचारिक मुलाकात कर किए ये चर्चाराज्यपाल रमेन डेका ने प्रशासनिक बैठक गिरते जलस्तर पर जताई चिंता…तो वही सड़क दुर्घटना ,अवैध मादक पदार्थों की बिक्री रोकने सहित दिए ये निर्देशमेढ़की में आतिशबाजी और कलश यात्रा निकालकर मनाया गया कर्मा जयंती…नवनिर्वाचित पंच और कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ सम्मानछग के राज्यपाल का बालोद दौरा..हितग्राहियों और लखपति दीदियों से किए मुलाकात…अधिकारियो के साथ बैठक में दिए ये निर्देश


दल्लीराजहरा चोरहापड़ाव के आगे दो अलग अलग राहगीरों से चाकू की नोक पर हुई लूट की वारदात…..मामले में 4 लोगो के खिलाफ थाने में मामला हुआ दर्ज..शातिर बदमाशों ने लूट के घटना को कैसे दिया अंजाम…पढ़े पूरी खबर

बालोद-सोमवार की रात को दल्लीराजहरा के चोरहापडाव स्थित चाचा डाबा के आगे मोटर गैरेज के पास दो अलग अलग राहगीरो को बाइक से जाते देखककर चार बदमाशो ने चाक़ू दिखाकर 6 मोबाइल और पैसा लूटने का मामला सामने आया हैं। भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चौगेल निवासी युवराज यादव ने चार युवकों के खिलाफ डोंडी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई हैं।रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने चार युवकों के खिलाफ धारा आयुध अधिनियम 1959-25,27,341,392,506 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया हैं।भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चौगेल निवासी युवराज यादव ने पुलिस को बताया कि 24 मई को अपने मोसी की लड़का आशीष मारको के साथ मोटर सायकल सीजी 19 बीजी 2487 से अपने मोटर सायकल की चाबी लेने अपने भाई के पास दल्लीराजहरा गये थे, दल्लीराजहरा से रात्री लगभग साढ़े 11 बजे वापस अपने गांव चौगेल जा रहे थे ।इसी दौरान रात्री लगभग पौने 12 बजे चोरहापड़ाव स्थित चाचा ढाबा के आगे मोटर गैरज के पास पहुंचे ही चार युवकों ने गाड़ी के सामने आकर गाडी को रूकवाये, मै अपना मोटर सायकल रोका तभी चारो युवक चाकू दिखाये जिसमे एक लड़का मेरे पीछे तरफ पीठ में चाकू टिका दिया था तथा मेरे भाई आशीष मारको के गला के पास एक लड़का चाकू टिका दिया और रोड के साईड में ले जाकर जो कुछ भी पैसा, मोबाईल रखे हो उसे देने को कहते हुए मुझसे जबरदस्ती मेरे जेब से मेरा मोबाईल सेम्संग ए 30एस कंपनी कीमती 4000 रुपये का जिसमें जियो कंपनी का सीम नं0 93*****4 लगा हुआ को निकाल कर लूट कर सिम को निकालकर वापस कर दिये, और मेरे भाई आशीष का विवो 19 कंपनी का मोबाईल फोन 12 हजार रुपये का था। जिसमें जियो कंपनी का सिम नं0 782******02 लगा हुआ को भी जबरदस्ती जेब से निकाल कर लूट कर उसका भी सिम को वापस कर दिया और किसी को बताओगे तो चाकू से जान से मार देने की धमकी दिया।

बाइक में सवार तीन लोगों का मोबाइल और पैसा लूटकर भागे लुटेरे

 

युवराज ठाकुर ने पुलिस को बताया कि हम दोनो करीब 50 मीटर जाकर रूके थे उसी समय एक मोटर सायकल में तीन लोग सवार थे। जो अपना नाम सुकलाल गावड़े, सोहन कुमार ग्राम भैंसाकन्हार एवं मया राम कोवाची ग्राम खेड़ावाही बताते हुए बताये कि चार युवक हमारे मोटर सायकल को जबरदस्ती रोककर चाकू टिकाकर अपने पास जो भी पैसा , मोबाईल रखे हो उसे दे दो बोलते हुए सुकलाल गावडे का मोबाईल विवो वाय12 कंपनी कीमती 6 हजार रुपये का जिसमें जियो कंपनी का सिम नं0 93*****99 एवं आडिया कंपनी का 9***(076 सिम लगा हुआ है व नगदी रकम 1500 रू को लूट लिये , तथा सुकलाल गावडे का भतीजा सोहन लाल गावडे का वीवो वाय11 कंपनी का मोबाईल 04 हजार रुपये जिसमें जियो कंपनी का सिम नं0 62*****950 लगा हुआ है और मया राम कोवाची का टेक्नो स्पार्क6जीओ कंपनी का मोबाइल 08 हजार रुपये जिसमे जियो कंपनी का सिम नं0 626****9 लगा हुआ हैं जिसे चारो युवको ने लूट लिए ।तथा किसी को भी घटना के बारे में बताने पर चाकू से जान से मार देंगें की धमकी दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!