प्रदेश रूचि


गौतस्करी रोकने व गौतस्करों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गौसेवकों ने निकाली पदयात्रा …तपती धूप में 18 किमी पैदल यात्रा कर एसपी को सौपा ज्ञापन

बालोद- भीषण गर्मी व चिलचिलाती धूप में जिले के गौसेवकों ने सोमवार को डोंडीलोहारा से बालोद के सिवनी स्थित कलेक्ट्रेट तक 20 किमी की पद यात्रा कर गौ तस्करों के खिलाफ कार्यवाही करने व गौवंश बाजार पर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग को लेकर एसपी को ज्ञापन सौपा। गौसेवको ने सोमवार को भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप में डोंडीलोहारा मुख्यालय से लगभग 20 किमी पद यात्रा तय कर बालोद के सिवनी स्थित कलेक्ट्रेट पहुचकर पहुचकर एसपी को ज्ञापन सौपकर बालोद में गौतस्करी बंद करने,गौवंश बाजार पर रोक लगाने और गौ तस्कर छन्नू गोस्वामी व अशोक चन्द्राकर को गिरफ्तार करने की मांग किया हैं।

गौवंश तस्कर अशोक चन्द्राकर अपने बाड़े में गौवंश को एकत्रित कर ट्रको और कंटेनरों में भरकर ले जाते है कत्लखाने

राधेश्याम राजपूत ने बताया कि बालोद जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रो में पैदल व वाहनों से गौ वंश की तस्करी बड़े स्तर पर हो रही है। जिसमें मुख रूप से अशोक चंद्राकर ग्राम खेरथा थाना डोंडी द्वारा अपने बाड़े में गौ वंश को एकत्रित कर भूखा प्यासा रखकर निर्दयता व निर्ममता से टुको कन्टेनरों में भरकर नागपुर एवं हैदराबाद गौवंशों को कत्लखाना ले जाया जाता हैं। अशोक चंद्राकर बढ़ा गैंग का संचालन कर रहा है। इसके बाड़े में नागपुर व हैदराबाद से असमाजिक एवं आपराधिक तत्व आकर रुकते है। तथा जो भी गौ वंश तस्करी को रोकने जाते है जिसे इन लोगो के द्वारा बलपूर्वक डराने धमकाने का कृत्य किया जाता हैं।

पुलिस व कानून का ख़ौफ़ इन तस्करों पर नही

छन्नू गिरी गोस्वामी जो की गोवश बाजार उतई का ठेकेदार भी है। यह पैदल तस्करी में 400 से 500 गौवंश स्लीपर सेल्स के माध्यम से गरीब एवं कमज़ोर लोगों का उपयोग कर तस्करी कराते है। छन्नू गिरी गोस्वामी गौवंश को पैदल उड़ीसा एवं बस्तर के जंगल होते हुए आन्ध्रप्रदेश के कल्लखानों में भेजवाते हैं। बहुत बड़ा रैकेट गौ तस्करी का छन्नू गिरी गोस्वामी चलाता है। पुलिश एवं कानून का खोफ इन तस्कर रूपी माफियाओं पर नहीं है। इन्होंने हमेशा पुलिस को चकमा दिया है। स्थानीय थाना तस्करों से सेट होते हैं. महिना बधा होता है। कुछ पुलिस के जवान ईमानदारी से काम करना चाहते हैं पर जो राष्ट व्यक्ति होता है वो ईमानदार जवान को काम करने नहीं देता है। वर्तमान में बालोद जिला गौवंश तस्करी के मामले में अति संवेदनशील क्षेत्र बना हुआ है। गौतस्करी के माफिया बेखौफ होकर गौतस्करी युद्ध स्तर पर कर रहे हैं।

 

मवेशी बाजार में गौसेवा आयोग व जीव जंतु कल्याण बोर्ड का नही करते पालन

 

गौवंश खेरथा-बाजार एवं करहिभदर बाजार में गौवंश के साथ क्रूरता बरती जाती है। गौधन को मुखा प्यासा रखा जाता है। कमजोर गोधन एवं बच्चे गौधन को गोवश बाजार में सरेआम कत्लखाने लेजाने के लिए तस्करों को बेचा जा रहा है। गौसेवा आयोग एवं जिव जन्तु कल्याण बोर्ड के नियमों का पालन नहीं किया जाता गौवंश बाजारों के बाजार संचालक रंगदारी गुन्डागर्दी के बलबूते पूर्णरूप से गौतस्करी कार्य करते हैं। गौवंश के नामी तरकर अशोक चन्द्राकर व छन्नू गिरि गोस्वामी व साथीयों के मोबाईल नंबर एवं उनके बैंक अकाउंट की जांच की जाये तो तस्करों के लिंक का एवं धन आवागमन का भंडाफोड़ किया जा सके। मुख्यमंत्री श्री भुपेश बघेल के स्वर्णिम
अभियान की रक्षा एवं गौ संवर्धन को बढ़ावा मिलेगा। पद यात्रा में गौ सेवक राधेश्याम राजपूत,मनोज सिंह,नरेंद्र जोशी, हेमंत साहू,कमलेश,मनोज सहित अन्य शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!