बालोद-इस बार छतीसगढ़ माध्यमिक षिक्षा मंडल के बारहवीं की परीक्षा मे बालोद जिला के ग्राम झलमला का एक छात्र रितेश साहू ने गॉंव के ही शासकीय हाई स्कूल मे पढ़ कर टापरो की सूची मे 95.60% अंक हासिल कर प्रदेश मे चौथे स्थान में जगह बनाया हैं।सामान्य परिवार का यह छात्र का स्थान प्रारंभ्भ से हि मेधावी छात्रो की गिनती मे रही है।इनके पिता भी उसी स्कूल में शिक्षक है जहां पर रितेश अपनी पढ़ाई कर रहा है।अपनी बेटे का नाम टापरो की सूचि में देख कर इनके परिवार एवं पूरा गावं बेहद खुश है।इसी के साथ रितेश के घर पर बधाई देने वालो का ताँता लगा हुआ है।
रितेश पढ़ाई के बाद देश की सुरक्षा में जाने की इच्छा जताई
रितेश साहू आगे की पढ़ाई कर देश के सुरक्षा में अपनी सेवा देना चाहते है और इसी की चलते रितेश अपनी 12 वी के परीक्षा के बाद से ही लखनऊ में एनडीए की कोचिंग कर रहा है। छग में टॉप टेन में आने पर एनडीए एकेडमी के डायरेक्ट मयंक ने रितेश साहू को बधाई दी हैं।कहते है मन मे सच्ची लगन हो तो मंजिल मिल हि जाती है.।और इस कहावत को चरितार्थ कर दिखाया है।ग्राम झलमला का एक छात्र रितेश कुमार साहू जो कि सीमित साधन के बीच अपने गांव झलमला के ही शासकीय स्कूल मे अध्ययन करते हुये आज 95.60% अंक हासिल कर प्रदेष के टापरो की सूची मे चौथा स्थान प्राप्त किया है।रितेश साहू रोज सायकल से स्कूल आना जाना करते थे।
पिता अपने पुत्र की कामयाबी पर खुशी जाहिर की
वही रितेश साहू के माता पिता भी अपने बेटे की इस कामयाबी पर बेहद खुश है।तथा उन्हे अपने बेटे पर पूरा भरोसा था कि उनका बेटा बेहतर अंक प्राप्त कर परीक्षा उर्तीण करेगा तो आगे भी उनकी पढाई के लिए जो करना पड़े वो करेंगे। पिता प्यारे लाल साहू भी उसी स्कूल में बतौर शिक्षक पदस्थ है जहां रितेश पढ़ाई करता है।रितेश के पिता ने बताया कि वह रोजाना 7-8 घंटे पढ़ाई करता है ।इस दौरान अपने बेटे की कामयाबी पर उनके पिता के आंखू में खुसी के आंसू साफ़ दिखाई दिया ।वही रितेश आज टापरो मे स्थान बनाने के बाद अन्य बच्चो के लिये यही संदेष दे रहा है कि रोज मन लगाकर कम से कम दो धंण्टे पढ़ाई करने से सफलता अवष्य मिलती है। आज इस छात्र ने प्रदेष मे चौथा स्थान हासिल कर साबित कर दिखाया कि सीमित साधन व षासकीय स्कूल मे पढ़कर अपनी लगन व मेहनत के बल पर टापरो मे अपनी जगह बना सकते है।वही आगे एनडीए में भी अच्छी सफलता हासिल कर देश मे अपना नाम रोशन करने की तैयारी में।जुट चुका है
जिले में बारहवीं बोर्ड परीक्षा में 73.96 प्रतिशत व दसवीं बोर्ड परीक्षा में 67.75 प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की
जिले में बारहवीं बोर्ड परीक्षा में 73.96 प्रतिशत विद्यार्थियों ने और दसवीं बोर्ड परीक्षा में 67.75 प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है। बारहवीं बोर्ड की परीक्षा के लिए जिले के 10 हजार 642 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा फार्म जमा किए थे। इनमें से 10 हजार 524 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 10 हजार 521 विद्यार्थी प्रथम, द्वितीय, तृतीय और पास श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं और एक हजार 626 छात्र-छात्राओं को पूरक परीक्षा की पात्रता मिली है। और एक हजार 113 छात्र छात्राए अनुतीर्ण हुए है।इसी प्रकार दसवीं बोर्ड परीक्षा में 12 हजार 383 विद्यार्थियों ने फार्म भरे थे। इनमें से 12 हजार 147 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। दसवीं बोर्ड परीक्षा 12 हजार 146 विद्यार्थी प्रथम, द्वितीय और तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं और 756 विद्यार्थियों को पूरक परीक्षा की पात्रता मिली है।