बालोद- बालोद जिले के डौंडी ब्लाक अंतर्गत तुलटोला बांध खोलने से किसानों के खेतों में पानी भरने से उरद की फसल खराब होने की आशंका हैं।क्षेत्र के किसानों ने डौंडी जल संसाधन के एसडीओ को ज्ञापन सौपकर जलाशय के गेट बंद करने व फसल नुकसान के मुवावजा देने का मांग किया किया था। बता दे की प्रदेश रुचि वेबपोर्टल में जनता से जुड़े मुद्दे को लेकर हमेशा जनता और शासन-प्रशासन के बीच एक कड़ी बन खबरों के माध्यम से जनता की आवाज शासन-प्रशासन तक पहुंचाने का प्रयास किया है.
यही वजह है कि प्रदेश रुचि बालोद जिले में ही नहीं बल्कि छतीसगढ़ में पूरी विश्वनीयता के साथ तेजी से आगे बड़ रहा।उक्त मामले को लेकर शनिवार की सुबह ही प्रदेश रुचि वेबपोर्टल में खबर प्रमुखता से प्रकाशित किया गया जिसके बाद प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देख डोंडी एसडीएम के नेतृत्व में ,, जलसंसाधन के एसडीईओ ,थाना प्रभारी,पटवारी मौके पर पहुचकर जायजा लिया जिसमे पाया गया कि किसानों के खेतों से गुजरने वाले नहर अज्ञात लोगों द्वारा फोड़ देने के कारण दो किसान चन्दर पिता धरम और श्री राम पिता मकसूदन के खेतों में पानी भर गया था जिससे इनके खेतो में लगे फसल खराब न हो इसलिए तत्काल ऊपर से आने वाले पानी को बंद कराया गया और खेत से पानी निकासी की व्यवस्था बनाई गई ताकि अगले एक दो दिनों में खेत पूरी तरह सूख जाए प्रशासन की तत्परता से लिये गए निर्णय के बाद ग्रामीणों ने भी राहत कि सांस ली। इसके लिए ग्रामीणों ने प्रदेश रुचि का धन्यवाद ज्ञापित किया। वही डोंडी के थाना प्रभारी ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही करने की बाते कही।
वही मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी ने कहा कि प्राकृतिक आपदा नही होने के कारण शासन स्तर पर मुवावजा का प्रावधान तो नही हैं। इसलिए अभी खेत सूखने के बाद फसलों की स्थिति का जायजा लिया जाएगा और किसानों के फसल नुकसान हुआ होगा तो क्षेत्रीय विधायक व मंत्री के माध्यम से स्वेच्छानुदान से इनकी मदद की जाएगी।